धीर राजपूत/फिरोजाबाद : भारत की संस्कृति को देखने और जानने के लिए विदेशों से लोग आते हैं और देश के अलग-अलग राज्यों में घूमते हैं. लेकिन वहीं भारत में रहने वाले युवा अपने देश की संस्कृति के बारे में नहीं जानते हैं. इसी को देखते हुए भारतीय संस्कृति की जागरुकता के लिए फिरोजाबाद में एक संस्था कई सालों से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करा रही है. इसके जरिए लाखों युवा भारतीय संस्कृति से जुड़ रहे हैं. वहीं फिरोजाबाद में इस संस्था के जरिए नव युवकों को भारत के हर राज्यों की विभिन्न सांस्कृतिक झांकियां दिखाई जाएंगी. जिसमें डांडियां, भांगडा, संगीत समेत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस कार्यक्रम में कई शहरों के लोग शामिल होने के लिए आएंगे.
युवाओं को संस्कृति से जोड़ने की शुरु की है मुहिम
फिरोजाबाद में संस्कार भारती संस्था द्वारा आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजक प्रवीन अग्रवाल ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि युवाओं को भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी नहीं है. आज का युवा भारतीय परंपराओं और उनके महत्व को नहीं जानते हैं.इसी को देखते हुए फिरोजाबाद में संस्कार भारती संस्था द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई जाएगी. इस कार्यक्रम में डांडिया, गरबा,भांगडा समेत कई सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा सांस्कृतिक गायन, भजन के साथ साथ देश में अलग-अलग प्रांतों में मनाए जाने वाले सांस्कृतिक और पारंपरिक त्यौहारों के महत्व के बारे में बताया जाएगा.वहीं संस्कार भारती द्वारा इस तरह के कार्यक्रम हर साल आयोजित होते हैं.जिसमें युवाओं की भागेदारी भी की जाती है.
दस नवबंर को तिलक कॉलेज में होगा कार्यक्रम
कार्यक्रम के आयोजक ने कहा कि फिरोजाबाद में संस्कार भारती द्वारा हर साल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजिक होते हैं.जिसमें फिरोजाबाद ही नहीं बल्कि कई शहरों के कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देते हैं.वहीं इस बार भी फिरोजाबाद के तिलक इंटर कॉलेज में संस्कार भारती संस्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इसमें भारतीय परंपराओं के बारे में युवाओं को जागरुक भी किया जाएगा.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 15:15 IST