सुल्तानपुर: महिलाएं अब हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही हैं. खेती किसानी में भी आगे बढ़ सके इसके लिए सरकार द्वारा लगातार उनके लाभ की योजनाओं संचालित की जा रही हैं. इसी क्रम में सरकार द्वारा गांव की महिलाएं मछली पालन का काम कर सके इसके लिए एयरेशन सिस्टम की स्थापना की जाएगी. जिसके तहत उनको इस यूनिट की लागत का 50% अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा.
क्या है एयरेशन सिस्टम योजना
मछली पालने वाली महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ किए जाने और तालाबों की मत्स्य उत्पादकता में वृद्धि किए जाने हेतु राज्य संचालित सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना योजना की शुरुआत की गई है. इसके तहत महिला किसानों को मछली पालन हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी आर्थिक रूप से संपन्न हो सके.
इतना प्रतिशत मिलेगा अनुदान
मत्स्य पालन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमाकांत पांडे ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि इस योजना के तहत आधा हेक्टेयर तालाब में एक तथा एक हेक्टेयर या उससे अधिक क्षेत्रफल के तालाब में 2 एचपी का पैडल एयरेटर लगाने की व्यवस्था की गई है. जिसके तहत एयरेटर की लागत 0.75 लाख प्रति एयरेटर निर्धारित की गई है. जिसमें सामान्य और ओबीसी की महिलाओं को 50% तथा अनुसूचित जाति अथवा जनजाति महिलाओं को 60% अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा.
लाभार्थी चयन की प्रक्रिया
ऐसी महिला मत्स्य पालक जिनके पास कम से कम आधा हेक्टेयर का निजी अथवा 10 वर्षीय पट्टे का तालाब हो और पट्टा अवधि न्यूनतम 5 वर्ष शेष हो. इसके अलावा इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक महिला मत्स्य पालकों द्वारा fisheries.up.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है.
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 11:11 IST