02
मचान विधि के कई फायदे हैं. बेलदार सब्जियों को मचान पर चढ़ाने से नीचे काफी जगह खाली बचती है, जिससे धनिया, पालक, हल्दी, मूली जैसी आंशिक छाया वाली फसलों की भी खेती की जा सकती है. इस विधि से सब्जियों की तुड़ाई करना आसान हो जाता है और उनकी वृद्धि भी तेज होती है. साथ ही, यह जानवरों से भी फसलों की सुरक्षा करती है.