प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में संतों ने कहा है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों को खाने-पीने की दुकानें लगाने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. खाने और पीने की चीजों में थूक और पेशाब मिलाने की घटनाओं के सामने आने के बाद संतों ने एक सुर में सरकार से मांग की है कि ऐसे लोगों को महाकुंभ से दूर रखा जाए. अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी के गैर सनातनियों के महाकुंभ में खाने-पीने की दुकान न लगाने के बयान पर जहां ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने विरोध करते हुए इसे सांप्रदायिक करार दिया है. वहीं योगी सरकार से ऐसे बयानों पर कार्रवाई की भी मांग की है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की मांग के समर्थन में संत महात्मा और किन्नर अखाड़ा उतर आए हैं. विभिन्न संप्रदायों के संतों और किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि जिस तरह की घटनाएं हाल के दिनों में हुई हैं. खाने पीने की चीजों में थूक और पेशाब मिलाने के मामले सामने आए हैं. ऐसे में अखाड़ा परिषद की है मांग पूरी तरह से सही है कि गैर सनातनी महाकुंभ में खाने-पीने की दुकान कतई ना लगाएं. इससे जहां सनातनियों की धार्मिक आस्था प्रभावित होती है. वहीं उनकी आस्था पर कुठाराघात भी होता है.
सनातन धर्म के सबसे बड़े मेले में गैर सनातनी क्यों आना चाहते हैं
किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि महाकुंभ विश्व सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन होता है. ऐसे में किसी भी व्यक्ति को इस आयोजन में आने से रोका नहीं जा सकता है. लेकिन खाने-पीने की शुद्धता का जहां तक सवाल है. ऐसे लोग खाने-पीने की दुकानें कतई ना चलाएं जो कि सनातनियों के प्रति गलत भावना रखते हो. वहीं श्रृंगवेरपुर पीठाधीश्वर स्वामी श्री नारायणाचार्य शांडिल्य जी महाराज ने कहा है कि जब मक्का मदीना में हिंदुओं को जाने की इजाजत नहीं है. तो सनातन धर्म के आस्था के सबसे बड़े मेले में गैर सनातनी क्यों आना ही चाहते हैं. उन्होंने योगी सरकार से गैर सनातनियों के महाकुंभ मेले में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है.
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के बयान का भी समर्थन
वहीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी उर्फ़ टीना मां और महामंडलेश्वर स्वामी पवित्रानंद गिरि ने भी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने अखाड़ा परिषद की मांग को लेकर बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के बयान का भी समर्थन किया है. जिसमें उन्होंने गैर सनातनियों के महाकुंभ में आने पर ही पाबंदी लगाने की मांग की है. साधु संतों का कहना है कि जिस तरह से एक खास मजहब के लोग लगातार सनातन धर्म को टारगेट कर रहे हैं. ऐसे में उनके महाकुंभ जैसे वैश्विक आयोजन में आने से सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुंच सकती है. साधु संतों ने कहा है कि गैर सनातनी लोग अगर महाकुंभ में आते हैं, तो वह खाने-पीने को छोड़कर दूसरे काम कर सकते हैं. लेकिन खाने-पीने की दुकानें लगाने की उन्हें इजाजत कतई नहीं मिलनी चाहिए.
Tags: Allahabad news, Kumbh Mela, Prayagraj, Prayagraj Latest News, Prayagraj News Today, Prayagraj Sangam
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 17:39 IST