गोरखपुर: छठ पूजा के पावन अवसर पर घर वापसी को सुगम बनाने के लिए रेलवे ने गोरखपुर से होकर गुजरने वाली 4 विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू करने का ऐलान किया है. त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि को देखते हुए, ये ट्रेनें पूर्वांचल और बिहार के लोगों के लिए खास राहत का साधन बनेंगी. इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्री बिना किसी असुविधा के अपने परिवार के साथ छठ पूजा के मौके पर जुड़ सकेंगे. इन ट्रेनों के शेड्यूल और सुविधाओं के बारे में जानकारी निम्नलिखित है:
ट्रेन शेड्यूल और सुविधाएं
न्यू जलपाईगुड़ी-लुधियाना फेस्टिवल स्पेशल (04695)
प्रस्थान: न्यू जलपाईगुड़ी से 4 नवम्बर, सुबह 10:00 बजे
रूट: बारसोई, कटिहार, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, देवरिया सदर, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद होते हुए लुधियाना
कोच: 15 कोच, जिनमें जनरल, स्लीपर, एसी इकोनॉमी, और चेयर कार शामिल हैं, ताकि यात्रियों की विभिन्न श्रेणी की जरूरतें पूरी की जा सकें.
जयनगर-लुधियाना अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल (04691)
प्रस्थान: जयनगर से 3 नवम्बर, रात 11:30 बजे
रूट: लुधियाना पहुंचने तक बीच के प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए
कोच: 12 अनारक्षित कोच, जिससे सामान्य श्रेणी के यात्री सस्ती दरों पर सफर कर सकते हैं.
लुधियाना-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल (04694/04693)
प्रस्थान: लुधियाना से 3 नवम्बर, रात 10:15 बजे
वापसी यात्रा: 5 नवम्बर को सुबह 10:05 बजे जयनगर से
कोच: 22 कोच, जिनमें एसी और जनरल कोच शामिल हैं, जो त्योहारी सीजन की भीड़ को देखते हुए तैयार किए गए हैं.
उधना-भागलपुर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (09019/09020)
प्रस्थान: उधना से 4 नवम्बर, सुबह 11:15 बजे
वापसी यात्रा: 6 नवम्बर को भागलपुर से उज्जैन के लिए
कोच: 20 जनरल कोच और एक लगेज यान, जिससे यात्रियों के सामान के साथ-साथ सफर भी सुगम हो सके.
यात्रियों को सुरक्षा और सुविधा देने पर जोर
रेलवे का यह निर्णय न केवल त्योहारी भीड़ को नियंत्रित करेगा, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से बिहार और पूर्वांचल के हजारों लोग अपने प्रियजनों के साथ छठ पूजा मना पाएंगे, जिससे त्योहार का उत्साह और बढ़ जाएगा.
Tags: Gorakhpur news, Local18, Railway
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 12:00 IST