मिर्जापुर: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी मिर्जापुर में चुनावी सरगर्मियां खत्म नहीं हुई हैं. डॉ. विनोद कुमार बिंद के सांसद बनने के बाद मझवां विधानसभा की सीट रिक्त हुई है. इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होना है. वहीं, इस विधानसभा सीट के उपचुनाव में 13 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमां रहे हैं. चुनावी माहौल को जानने के लिए लोकल 18 की टीम पिपराडाड क्षेत्र में पहुंची. बातचीत के दौरान लोगों ने कहा कि विकास, रोजगार और राष्ट्रवाद का मुद्दा हावी है. इस पर ही उपचुनाव में मतदान होने जा रहा है.
मतदाता बोले- बीजेपी सरकार में हुआ विकास
मतदाता संतोष कुमार दुबे ने बताया कि मझवां में बीजेपी का माहौल है. काफी विकास हुआ है. सबसे बड़ी बात हिंदुत्व का है. इससे पहले की सरकार बाटो और काटो की राजनीति करती थी. अब काफी विकास हो रहा है. सियाराम बिंद ने कहा कि मझवां में भगवा छाया हुआ है. मझवां राममय हो गया है. यहां मेडिकल कॉलेज बना हुआ है. धीरे-धीरे बदलाव हो रहा है. इस बार फिर भगवा मझवां में लहराने जा रहा है.
अमन यादव ने कहा- बीजेपी में हुआ विकास
वहीं, मतदाता अमन यादव ने कहा कि मझवां में बीजेपी सरकार में काफी विकास हुआ है. बस चेहरा बदल देने से चीजें नहीं बदल जाती है. अखिलेश यादव के सवाल पर कहा कि हमें लगता है कि बीजेपी अच्छा कर रही है. इसलिए हम बीजेपी के साथ हैं. वहीं, सैनी ने कहा कि इस बार मझवां में साइकिल दौड़ रही है. भले ही माहौल टाइट करें, लेकिन इस बार साइकिल परिवर्तन लाएगा, जो मिलना चाहिए. वह नहीं मिल रहा है. बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है.
योगी के बयान का असर
वहीं, विद्या सागर बिंद ने कहा कि मझवां में कमल खिलेगा. सपा सरकार में पुल का नींव पड़ गया था. 10 सालों के बाद भी पुल नहीं बन सका. रोजगार सभी को मिल रहा है. सरकारी नौकरी को ही रोजगार मान लेंगे तो किसी को नहीं मिल सकेगा. जो राष्ट्रवाद की बात करेगा. वहीं, देश पर राज करेगा.
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती की सरकारों में बांटने की बात होती थी, लेकिन अब सिस्टम बदल गया है. बिना दबाव के लोग वोट डाल रहे हैं और कोई दिक्कत नहीं हो रही है.
Tags: Local18, Mirzapur news, UP Election
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 11:03 IST