नई दिल्ली (Chhath Puja 2024). पंचांग के अनुसार, छठ पूजा के पर्व की शुरुआत कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है. वहीं, इस त्योहार का समापन सप्तमी तिथि पर होता है. ऐसे में छठ महापर्व 05 नवंबर से लेकर 08 नवंबर तक मनाया जाएगा. स्टूडेंट्स को छठ की छुट्टी का इंतजार रहता है. छठ पूजा के खास अवसर पर बिहार सरकार ने कई दिनों की छुट्टी का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही दिल्ली में भी सभी स्कूल व सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे.
बिहार, झारखंड और यूपी के कई हिस्सों में भी छठ पूजा के अवसर पर सरकारी छुट्टी होती है (Sarkari Chutti). ज्यादातर बोर्डिंग स्कूल दिवाली से लेकर छठ तक की लंबी छुट्टी देते हैं. इससे बिहार, झारखंड जैसे राज्यों के स्टूडेंट्स को दोनों त्योहारों पर घर में रहने का मौका मिल जाता है (Schools Closed). बिहार के मूल निवासियों के लिए यह सिर्फ आस्था का नहीं, बल्कि विश्वास से जुड़ा पर्व है. जानिए छठ के पर्व पर स्कूल कितने दिन बंद रहेंगे (Chhath Puja 2024 School Holidays).
Chathh Puja Holiday: बिहार और झारखंड में छठ पूजा की छुट्टी कब है?
इस साल छठ पूजा 7 नवंबर को 12 बजकर 40 मिनट से शुरू हो रही है. कार्तिक मास की षष्ठी तिथि के साथ छठ पूजा का अवसर शुरू होता है. साल 2024 में छठ पूजा के अवसर पर बिहार के स्कूल 6 से 9 नवंबर तक बंद रहेंगे (Chhath Puja 2024 Date). बता दें कि बिहार और झारखंड में जिन जगहों पर छठ पूजा होती है, वहां ज्यादातर जगह छुट्टी रहेगी. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में भी छठ पूजा के अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- वाह! दिवाली के बाद भी रहेगी मौज, नवंबर में मिलेंगी इतनी छुट्टियां
School Holidays in November: आज स्कूल खुले हैं या बंद?
यूपी, बिहार, एमपी, दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, राजस्थान समेत ज्यादातर राज्यों में दिवाली की छुट्टी 30 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई थी. 31 अक्टूबर को दीपावली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भाई दूज के अवसर पर स्कूल बंद रहे थे. इसी के बीच में 1 नवंबर को भी स्कूलों में छुट्टी रही थी. ज्यादातर राज्यों में 4 नवंबर (सोमवार) से स्कूल खुल जाएंगे. लेकिन छठ पूजा को देखते हुए अधिकतर स्कूलों में अटेंडेंस कम रहेगी.
Tags: Bihar News, Chhath Mahaparv, Chhath Puja, School closed
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 06:01 IST