यूपी के संभल जिले में मंदिर से घंटा चोरी होने के बाद चोर की तलाश करने में जुटी पुलिस को सफलता हाथ लगी है। घंटा चोरी के बाद परेशान करने वाले चोर को पुलिस ने रविवार की सुबह एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। एनकाउंटर के दौरान चोर को पैर में गोली लगी थी जिससे वह घायल हो गया था। उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। चोर को संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर अगली बार चोरी की तो तुम्हारे पैर में नहीं, तुम्हारे भेजे में गोली मारेंगे।
एसपी की चेतावनी का वीडियो वायरल
संभल एसपी ने अस्पताल जाकर घायल चोर से पहले ये पूछा कि मंदिरों में घंटा चोरी क्यों करते हो? इसके बाद उन्होंने चोर को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर आगे से चोरी करते हुए दिखाई दिए तो इस बार पैर में नहीं बल्कि गोली तुम्हारे भेजे में लगेगी.. कहां लगेगी? भेजे में लगेगी।”
मंदिर से चुरा लिया था घंटा
संभल की पुलिस चोर की तलाश कर रही थी। चोर ने 27 अक्टूबर को मंदिर से घंटा चोरी किया था और इससे पहले भी वह चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। बता दें कि पुलिस के एनकाउंटर में गोली लगने से घायल होने के बाद चोर को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। एसपी अस्पताल पहुंचे थे और उससे पूछताछ की। जब एसपी पूछताछ कर रहे थे तो चोर कान पकड़कर गिड़गिड़ाने लगा।
घंटा चोर बदायूं जिले के इस्लामनगर का रहने वाला है और उसकी पहचान शानू के रूप में हुई है। वह पहले भी कई तरह के अपराध कर चुका है। जब पुलिस ने उसे रोका था तो वह भागने लगा था और इसी दौरान पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें उसके पैर में गोली लगी थी।