मेरठः यूपी के मेरठ में दो दरोगाओं को रौब दिखाकर वसूली करने भारी पड़ गया. दोनों पटाखों की दुकान पर जाकर अवैद वसूली कर रहे थे. इसी बीच ऐसी गलती कर बैठे कि उनकी जान पर बन आई. लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया और जमकर पीटा. कुछ घंटे बाद जब पुलिस को घटना की खबर लगी. तो पुलिस टीम मौके पर जा पहुंची. दोनों पुलिसकर्मियों को लोगों को चुंगल से छुड़ाने के लिए मिन्नतें करनी पड़ीं, तब जाकर पब्लिक ने उन्हें छोड़ा.
मेरठ में उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगाओं को बंधक बनाकर पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरोगाओं पर आरोप है कि अवैध पटाखों की बिक्री के नाम पर वसूली करने पहुंचे थे. वसूली के दौरान दुकानदार से मारपीट करने पर इलाके के लोगों का आक्रोश भड़क गया. जिसके बाद दरोगाओं को बंधक बना लिया गया और उनके साथ मारपीट भी की गई. थाना पुलिस ने 3 घंटे बाद मौके पर पहुंचकर बंधक दरोगाओ को लोगों के पास से छुड़वाया.
यह भी पढ़ेंः इस्तीफा दे दो वरना… CM योगी को धमकी देने वाली महिला कौन? सामने आ गई पूरी कुंडली
दरोगाओं पर लगा ये आरोप
हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है, बल्कि सीओ सदर देहात पूरे मामले की जांच में जुटी है. मामला मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ इलाके के गोविंदपुरी गांव का है. जहां पर सत्येंद्र और शिवम दो दरोगाओं पर चेकिंग के दौरान वसूली का आरोप लगा है. दरअसल अवैध पटाखा बेचने की सूचना पर इन लोगों ने एक घर में दबिश दी थी. इसके बाद उन्होंने कार्रवाई न करने के एवज में डिमांड कर डाली. इतना ही नहीं दुकानदार के डिमांड पूरी न करने पर उसके साथ मारपीट भी की. इसी बात को लेकर इलाके लोगों का आक्रोश फूट पड़ा.
कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने छोड़ा
घंटों तक हंगामा हुआ. इस दौरान दरोगाओं को बंधक बना लिया गया. यूपी पुलिस के दरोगा को बंधक बनाने की सूचना पर थाना पुलिस में मौके पर पहुंची इसके बाद लोगों को समझा बूझकर शांत किया गया. घंटों की मशक्कत के बाद बंधक दरोगाओं को छुड़वाया गया. पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है. पूरे मामले की जांच सीओ सदर देहात कर रही है.
Tags: Bizarre news, Meerut city news, UP police
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 15:15 IST