Government Jobs 2020: अगर आप लॉ के फील्ड में जॉब चाहते हैं तो खुशखबरी है. मद्रास हाई कोर्ट (High Court of Madras) ने डिस्ट्रिक्ट जज (District Judge) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस पोस्ट के लिए जो उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं, वे मद्रास हाई कोर्ट की ऑफिशियिल वेबसाइट पर https://www.mhc.tn.gov.in/ जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
उम्मीदवार बस इस बात का ध्यान रखें कि वे फटाफट अप्लाई कर दें, क्योंकि इस पोस्ट पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख कल यानी कि 8 जनवरी रात 12 बजे हैं. वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी है. इसलिए आखिरी वक्त में हड़बड़ी से बचने के लिए अप्लाई कर दें.
कुल वैकेंसी:
डिस्ट्रिक्ट जज के कुल 32 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
ये होनी चाहिए उम्र:
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष तक निर्धारित की गई है.
आयु सीमा :
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए.
एजुकेशन क्वालिफिकेशन:
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से LLB की डिग्री होनी चाहिए. वहीं इसके अलावा उन्हें तमिलनाडु या किसी भी राज्य में बतौर वकील के रूप में कम से कम सात सालों का अनुभव होना चाहिए.
सेलेक्शन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Tags: Government job, Government jobs, Madras high court
FIRST PUBLISHED : January 7, 2020, 05:54 IST