अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में अब प्रतिदिन लाखों राम भक्त दर्शन और पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में, देश के प्रसिद्ध क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी अयोध्या का दौरा किया. उन्होंने पवन पुत्र हनुमान से आशीर्वाद लेते हुए बालक राम का दर्शन किया.
धार्मिक अनुष्ठान और परिवार के साथ आशीर्वाद
वीवीएस लक्ष्मण अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने सरयू नदी की महा आरती भी उतारी. उन्होंने लगभग 24 घंटे अयोध्या में बिताए, जहां उन्होंने मठ-मंदिर में दर्शन के साथ-साथ स्थानीय संतों से भी मिलकर आशीर्वाद लिया. लक्ष्मण प्रभु राम के भव्य मंदिर निर्माण को देखकर मंत्रमुग्ध नजर आए और मंदिर परिसर में “जय श्री राम” का उद्घोष किया.
गोपनीय दौरा और मीडिया से दूरी
लक्ष्मण का अयोध्या दौरा गोपनीय रखा गया था. उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी, लेकिन अयोध्या की भव्यता को देखकर उन्होंने “जय श्री राम” का नारा भी लगाया. कल शाम अयोध्या पहुंचने के बाद, उन्होंने दर्शन पूजन किया और आज शाम लगभग 4:00 बजे महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरी.
अयोध्या की बढ़ती श्रद्धा और आकर्षण
वीवीएस लक्ष्मण का अयोध्या दौरा यह दर्शाता है कि कैसे अयोध्या का धार्मिक महत्व और प्रभु राम के प्रति आस्था देश भर के लोगों को आकर्षित कर रही है. क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले लक्ष्मण जैसे प्रमुख व्यक्तित्वों का अयोध्या आना इस नगरी की बढ़ती श्रद्धा को और भी मजबूत करता है.
Tags: Ayodhya News, Local18, Vvs laxman
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 10:23 IST