फर्रुखाबाद: शुभ दीपावली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया गया. इसी को लेकर बाजार भी सजे हुए थे. वहीं, फर्रुखाबाद के बाजारों की रौनक ही कुछ अलग थी. यहां हर दुकान पर बढ़ गई थी. बता दें कि दीपावली पूजन के दिन खिल का विशेष महत्व होता है. ऐसे में लोग दुकानों पर पहुंचकर जमकर करते हैं. इस प्रकार और खिलौनों की जमकर बिक्री हुई. बता दें कि इन खिलौनों का इनका विशेष महत्व होता है. जहां बताशे और मिश्री की जमकर बिक्री हुई.
हर साल दीपावली के पर्व पर गणेश-लक्ष्मी का पूजन बताशा से किया जाता है. वहीं, पूजा में मिठाई के तौर पर शक्कर के बने खिलौने और बताशे आदि रखे जाते हैं. इन वस्तुओं के बिना दीपावली का पूजा अधूरी मानी जाती है. इस परंपरा को लेकर लोग दीपावली के त्योहार पर हर हाल में खरीदते हैं.
ऐसे में इस त्योहार के कई दिन पहले से ही विक्रेता माल मंगाकर रख लेते हैं. इस समय की दुकानों पर खूब खरीदारी हुई. लोग उत्साह के साथ पूजन के लिए इलायची दाना और कमल गट्टा आदि खरीद रहे हैं. लक्ष्मी जी का भोग लगाने के लिए मिश्री की बिक्री हुई. ऐसे में बाजार में गजब की रौनक थी .खरीदारों के उत्साह में किसी तरह की कमी नहीं है. वहीं, फर्रुखाबाद के मुख्य बाजारों से लेकर कस्बा में खुली दुकानों पर भी लोग दोपहर तक जमकर खरीदारी किए.
ऐसे तैयार होती है खील
दुकानदार ने बताया कि खील बनाने के लिए अधिक मेहनत होती है, लेकिन इसकी अच्छी बिक्री होने के कारण इसे वह बनाते हैं. जिसके लिए उन्हें सबसे पहले धान की खरीद करने के बाद वह इसे गर्म पानी में उबालते हैं. फिर इसे आंच में कढ़ाई पर रेत की सहायता से भूनते हैं. इसके बाद इसे कई घंटों तक छानने के बाद यह बिक्री की जाती है.
Tags: Farrukhabad news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 07:38 IST