श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी एनकाउंटर के बीच जिस घर में आतंकवादी छिपे थे उस घर में जोरदार धमाके साथ धुएं का गुबार फैला और आग लग गई है। यह एनकाउंटर श्रीनगर के खानियार इलाके में चल रहा है। इस बीच एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर स्थल पर एक आतंकी का शव देखा गया है। पूरे इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
लश्कर के आतंकियों के छिपे होने की सूचना
बता दें कि श्रीनगर जिले के खानियार में सुरक्षा बलों को लश्कर के आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इनमें लश्कर का एक बड़ा कमांडर भी है जो इलाके में किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को घेर लिया है। खानियार में जारी एनकाउंटर में 4 जवान घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। पिछले कई घंटों से इस इलाके में एनकाउंटर जारी है। सुरक्षाबलों की कोशिश है कि आग और धुएं से छिपे हुए आतंकी घर से बाहर निकलें ताकि उन्हें पकड़ा जा सके।
सीआरपीएफ के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खानयार इलाके में शनिवार सुबह घेराबंदी कर तलाशr अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और सर्च ऑपरेशन एनकाउंटर में तब्दील हो गया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, उन्हें सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अब भी सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के शांगस-लारनू इलाके में हलकान गली के पास सुरक्षाबलों ने एक अन्य अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।