अमेठी: कुछ करने का जज्बा और हुनर मन में हो तो बड़ी बाधाएं भी छोटी पड़ जाती हैं. आमतौर पर जब व्यक्ति सेवानिवृत्त होता है, तो वह आराम की जिंदगी जीना चाहता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे किसान की कहानी बताने जा रहे हैं, जो सेवानिवृत्त होने के बाद आराम के बजाय लोगों के जीवन को स्वस्थ बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं. अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने ऐसी बगिया बनाई है जिसमें औषधीय रत्न तैयार हो रहे हैं. औषधीय पौधों के खजाने से हरिराम अपनी बगिया को हरा-भरा कर रहे हैं और आज उनकी बगिया में एक नहीं बल्कि सैकड़ों पौधे हैं, जो विभिन्न बीमारियों में रामबाण जैसा काम करते हैं.
गौरीगंज नगर पालिका के रहने वाले हैं किसान हरीराम
हम बात कर रहे हैं अमेठी जिले के गौरीगंज नगर पालिका के निवासी, सेवानिवृत्त शिक्षक हरिराम तिवारी की. 70 वर्षीय हरिराम तिवारी, जो पहले बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक रह चुके हैं, वर्तमान में सेवानिवृत्त शिक्षक के रूप में अपने समय का सदुपयोग कर रहे हैं. सेवानिवृत्ति के बाद भी, वे अपने घर के पास एक बगिया में औषधीय पौधों को तैयार कर लोगों का उपचार करने में जुटे हुए हैं. हर महीने वे अलग-अलग औषधीय पौधों को अपनी क्यारियों में लगाते हैं और लोगों का इलाज करते हैं.
ये पौधे विभिन्न बीमारियों के लिए हैं रामबाण
किसान हरिराम की बगिया में गिलोय, चंदन, सतरंग, अश्वगंधा, मीठी नीम, एलोवेरा जैसे अनेक औषधीय पौधे तैयार हैं. इन्हीं औषधीय पौधों का उपयोग करके वे खांसी, जुकाम, पीलिया, कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों का उपचार भी लोगों के लिए कर रहे हैं.
पौधों के साथ अमर हो उनका नाम
लोकल 18 से बातचीत में हरिराम तिवारी ने बताया कि वे 1975 से इन औषधीय पौधों को तैयार कर रहे हैं. दूर-दूर से लोग उनके पास उपचार के लिए आते हैं और लाभ पाते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी बस यही इच्छा है कि उनका नाम इन पौधों के साथ अमर रहे. उनका मानना है कि लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए. आज लोग एलोपैथिक दवाओं के चक्कर में अधिक बीमार पड़ते जा रहे हैं, जबकि बीमारियों का इलाज हमारी जड़ी-बूटियों और इन औषधीय पौधों में ही है, बस उन्हें पहचानने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि वे अपनी अंतिम सांस तक इन पौधों को तैयार करते रहेंगे और लोगों का स्वास्थ्य बेहतर बनाने में योगदान देते रहेंगे.
Tags: Amethi news, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 11:10 IST