सुमित राजपूत/नोएडा: नोएडा की रहने वाली डॉक्टर जीनत अंसारी ने इस दीपावली के पर्व पर एक अनोखा और प्रेरणादायक संदेश दिया है. जहां एक ओर देशभर में दीपों का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर एक मुस्लिम महिला द्वारा दीपावली का उत्सव मनाना और सभी को शुभकामनाएं देना एक महत्वपूर्ण संदेश देता है. डॉक्टर जीनत अंसारी ने अपने घर में दीप जलाते हुए अपने सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और अपने इस कदम के पीछे एक खास मकसद बताया.
हर दीप के पीछे छिपा एक संदेश
डॉ. जीनत अंसारी ने कहा कि हर साल की तरह इस वर्ष भी मैंने दीपावली के मौके पर अपने घर में दीये जलाए हैं, परंतु इस बार मेरे दीये जलाने के पीछे एक विशेष संदेश है. मैंने जो दीप जलाए हैं, उनमें से एक दीप असत्य पर सत्य की जीत की खुशी में जलाया है. यह दीप उस सकारात्मकता और सच्चाई का प्रतीक है, जो हमें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है.
दूसरे दीपक का बताया ये मतलब
इसके साथ ही डॉ. अंसारी ने अपने दीये जलाने के पीछे दूसरा मकसद साझा करते हुए कहा कि मैंने एक दीप इसलिए भी जलाया है, ताकि हमारे देश में जो नफरत का माहौल है वह समाप्त हो और सभी के बीच प्यार और भाईचारा कायम हो. इस दीप से मैंने नफरत की हार और प्यार की जीत की कामना की है. उनका मानना है कि चाहे कोई भी पर्व हो, उसका उद्देश्य हमें एक-दूसरे के करीब लाना, समाज में सौहार्द और शांति का वातावरण बनाना होना चाहिए.
भाई चारे की मिसाल कायम करने का दिया संदेश
उनका यह कदम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनके इस संदेश की सराहना कर रहे हैं. वीडियो में डॉक्टर जीनत को बड़ी सादगी और भावनाओं के साथ दीप जलाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो ने समाज में धर्म और संस्कृति की सीमाओं से ऊपर उठकर, एकता और भाईचारे की मिसाल कायम करने का संदेश दिया है. सोशल मीडिया पर उनकी इस पहल की प्रशंसा करते हुए लोगों ने इसे एक महत्वपूर्ण संदेश बताया है और समाज में एकता बनाए रखने की अपील की है.
इस पहल ने अन्य समुदाय के लोगों को किया प्रेरित
डॉक्टर जीनत अंसारी का यह संदेश केवल एक दीप जलाने का नहीं बल्कि यह भी बताता है कि त्योहार सभी के हैं और सभी को मिलकर इन्हें मनाने चाहिए. उनकी यह पहल अन्य समुदायों के लोगों को भी प्रेरित कर रही है कि वे भी अपने घरों में इस प्रकार से एकता, शांति, और सौहार्द के दीप जलाएं.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 13:44 IST