कौशांबी (डीएस यादव) : कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद के इस दुनिया से रुखसत होने के बाद भी उसके गुर्गे बाज नहीं आ नहीं आ रहे हैं. उसके गुर्गों ने कौशांबी जिले में आतंक का माहौल बना दिया है. हाल ही में अतीक के समर्थक जमीन के एक प्लॉट के लिए जबरन रास्ता मांगने पहुंचे, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. रास्ता न देने पर गुर्गों ने प्रॉपर्टी डीलर मुस्तकीम पर जानलेवा हमला किया. मुस्तकीम को लाठी-डंडों और असलहों की बट से बुरी तरह पीटा गया. गंभीर अवस्था में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा इलाके की है, जहां प्रॉपर्टी डीलर पर हुए हमले में सह सऊद, फैज, मुकर्रम समेत 10 लोगों पर आरोप लगा है. सह सऊद, जोकि प्रयागराज के असरौली में रहने वाले एक मासूक प्रधान का बेटा है, पर मुख्य आरोप हैं.
दरअसल, पिछले साल प्रयाग विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने मासूक प्रधान के घर पर बुलडोजर चलाया था, जिसके बाद से सह सऊद और अन्य गुर्गों की गतिविधियों में तेजी आई है. अतीक की हत्या के बाद उसके गुर्गों ने कौशांबी में प्लॉटिंग का कार्य शुरू कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों में डर भय का माहौल है.
स्थानीय पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए अतीक के गुर्गों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा है कि इस तरह की गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि अतीक के गुर्गे खुलेआम घूम रहे हैं और किसी भी तरह की कार्रवाई से बेखौफ हैं.
Tags: Kaushambi Police, UP news
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 19:15 IST