फर्रुखाबाद: जिले में दीपावली के पर्व पर मिट्टी के लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्तियां तैयार की गई हैं. दीपावली पर हर घर में लक्ष्मी-गणेश की पूजा होती है, इसीलिए हर घर में लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ विराजमान की जाती हैं. दीपावली का त्योहार आ गया है और फर्रुखाबाद में इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. दीपावली के त्योहार को देखते हुए बड़ी मात्रा में लक्ष्मी-गणेश की मिट्टी की मूर्तियां तैयार की गई हैं, जिन्हें सुंदर रंगों से सजाया गया है. वहीं, बाजारों में दीपावली की रौनक भी साफ नजर आ रही है. लोग इस त्योहार को लेकर खरीदारी करने में जुटे हुए हैं.
कई जिलों से मंगाते हैं मिट्टी
फर्रुखाबाद में बड़ी मात्रा में मिट्टी के लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्तियां तैयार की गई हैं, जो एक अलग प्रकार की मिट्टी से बनाई गई हैं. मूर्तिकार इस मिट्टी को कई बाहर के जिलों से मंगाते हैं. मूर्ति कारीगर दीपावली से करीब छह महीने पहले ही तैयारी शुरू कर देते हैं, क्योंकि बाजार में मिट्टी की लक्ष्मी जी और गणेश जी की मूर्तियों की डिमांड अधिक रहती है. इस कारण मूर्ति बनाने वाले कारीगर होली के त्योहार के बाद से ही दीपावली पर्व की तैयारी में जुट जाते हैं और मूर्तियों का निर्माण शुरू कर देते हैं. अब दीपावली का त्योहार आ गया है, तो यहां मिट्टी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों को बारीकी से सुंदर रंगों से सजाया जा रहा है. इन पर रत्नों, पोशाकों और मोतियों का प्रयोग करके आकर्षक स्वरूप दिया गया है.
क्या होती है कीमत
लोकल18 को कारीगर मिथुन राठौर बताते हैं कि वे दो लोग मिलकर दिन में दस प्रतिमाएं बना लेते हैं. इनके पास न्यूनतम पचास रुपए और दो सौ से लेकर दस हजार रुपए तक की प्रतिमाएं मिल जाएंगी. दीपावली को लेकर लगातार आसपास के कई जिलों से ऑर्डर आ रहे हैं, जिसके कारण वे सुबह से लेकर देर रात तक इन प्रतिमाओं को बनाने में जुटे हुए हैं. वे बताते हैं कि यहां पर वे एक दर्जन से अधिक प्रकार की प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं, जो देखने में बेहद आकर्षक लगती हैं. सभी मूर्तियां रबड़ से बने साँचों की सहायता से तैयार की जाती हैं और इसके ऊपर अपने हाथों से रंग भरते हैं, जिससे साक्षात प्रभु के दर्शन इन प्रतिमाओं में हो जाते हैं.
यहां से पहुंच रहे खरीददार
आवास विकास फर्रुखाबाद की दुकानदार बताती हैं कि इस बार भी उनके पास जिले के साथ ही लखनऊ, कानपुर से भी गणेश और लक्ष्मी जी की प्रतिमाएं बनाने के ऑर्डर आए हुए हैं. जिसके कारण इन प्रतिमाओं को समय से देने के लिए लगातार वे लोग काम करने में लगे थे और समय से मूर्तियां तैयार हो गई हैं.
Tags: Farrukhabad news, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 08:05 IST