अश्विनी मिश्रा. झांसी. आपने कहावत सुनी होगी की शिकारी खुद शिकार हो गया, लेकिन आज हम आपको उसे सुनी सुनाई कहावत को बताने भी जा रहे हैं. सांप और सपेरों के खेल में अक्सर सर्प को कैद मिलती है लेकिन इस बार इस खेल में सपेरे को मौत हो गई. सांप को आजादी मिल गई. घटना झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र से सामने आई है. सांप को पकड़ने गए सपेरा को सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई. सपेरे को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम सैपुरा में एक मंदिर पर 35 साल का संतोष नाम का सपेरा रहता था. वह जहरीले सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ता था. इस काम को लेकर ग्रामीण सांप को पकड़ने के एवज में पैसे और खाने-पीने का राशन देते थे. यही हुआ कि संतोष को ग्रामीणों ने सूचना दी. सूचना पर संतोष सांप को पकड़ने पहुंचा. सांप को पकड़ने के बाद संतोष ने सांप को डिब्बे में बंद कर दिया.
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि जब वह सांप को लेकर मंदिर में पहुंचा तो जहर निकालने लगा. तभी सांप ने उसे डस लिया. वह अचेत होकर गिर पड़ा. सपेरे संतोष को ग्रामीण आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाए. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना लहचूरा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी.
बार-बार रेलवे स्टेशन पर आता था युवक, तलाशी में खुला ऐसा राज, GRP के 4 कांस्टेबल पहुंच गए जेल
सनसनीखेज वीडियो आया सामने
सपेरे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह सांप से खेलते हुए नजर आ रहा है. सपेरा सांप की पूंछ को पैर से दबाकर कहता है कि थोड़ा इसे खिलाता हूं, फिर ये तेज फन निकालेगा. इसी बीच एक महिला कहती है कि आपको सांप से डर नहीं लगता. इस पर सपेरे ने बुंदेली भाषा ने कहा- डर लगता होता तो पकड़ते ही क्यों? सर्प जोर से फुफकारता है और उसकी तरफ फन फैलाकर बैठ जाता है. वह सांप के फन पर हाथ फेरता है. सांप हाथ में काट लेता है. फिर भी सपेरा नहीं रुकता और सर्प को छेड़ता रहता है. यह भी कहता है कि अभी मैंने उसे खिलाया नहीं है. अब शांत हो रहा है. अब ये सिटपिटाना बंद कर देगा. सांप से बाते करते हुए सपेरा कहता है कि काटना हो तो फन निकाल लो, बाद में फन मत निकालना क्योंकि बाद में तुम इस लायक नहीं रह जाओगे. अब तुम आजादी से बैठा जाओ. फिर सांप फन निकालकर बैठ जाता है. सपेरा कहता है कि इसी के लिए बेकरार था. उसे एक बर्तन में बंद कर देता है.
Tags: Jhansi news, Shocking news, UP news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 22:18 IST