नई दिल्ली. अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नया अंदाज देखने को मिला है. सीएम योगी पहली बार ऐसा बयान दिया है, जिसकी काफी चर्चा होने लगी है. योगी के बयानों पर कटाक्ष करने वाले भी कहने लगे हैं कि योगी का यह नया अवतार है. दरअसल, बुधवार को सीएम योगी अयोध्या में दीपोत्सव के कार्यक्रम में पहुंचे थे. रामलला विराजमान होने के बाद अयोध्या में यह पहला दीपोत्सव है. इस मौके पर योगी ने दार्शनिक अंदाज में सनातन धर्म और संघर्ष को लेकरा बड़ा बयान दे दिया. हालांकि, इससे पहले कहा जा रहा था कि सीएम योगी अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर कुछ ऐसा बयान देंगे, जिससे यूपी की 9 सीटों पर हो रहे विधानसभा के उपचुनावों पर सीधा असर पड़ेगा. लेकिन, अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर सीएम योगी ने राजनीतिक बयान न देकर सानतन धर्म को लेकर बड़ी बात कही है.
योगी राज में अयोध्या में बीते कई सालों से दीपोत्सव का कार्यक्रम हो रहा है. इस बार भी योगी ने अयोध्या में 28 लाख दीप जलाकर दीपोत्सव का पर्व मनाया. इस मौके पर सीएम योगी ने सनाधन धर्म की महिमा का भी खूब बखान किया ही. साथ में ये भी कह दिया है कि साढ़े 3 लाख साधु-संत तमन्ना पाले चले गए, लेकिन देखिए उस तमन्ना को हासिल करने में 500 साल जरूर लग गए. लेकिन, उसका प्राप्त कर लिया. अयोध्या में आज भव्य रामलला आपके सामने विराजमान हैं. यह 500 सालों के संघर्षों का परिणाम है.
योगी के बोल वचन
सीएम योगी ने कहा, ‘500 वर्षों का इंतजार समाप्त कर के एक बार फिर से रामलला अपने धाम और जन्मभूमि में विराजमान होकर दुनियाभर के पीड़ित और प्रताड़ित लोगों को संदेश दे गए हैं कि कभी भी अपने पद से विचलित नहीं हों. संघर्ष का रास्ता अपनाइए. सफलता जरूर प्राप्त करेंगे-जरूर प्राप्त करेंगे. यह अवसर है हमारे पास उन सभी आत्माओं का स्मरण करने का, जिनका पूरा जीवन श्रीराम जन्मभूमि के लिए और प्रभु राम के कृपा का प्रसाद प्राप्त करने के लिए समर्पित हो गया. साढ़े 3 लाख लोगों और साधु-संतों ने शहादत देकर और एक ही तमन्ना के साथ यहां से विदा हो गए कि चाहे जैसे भी हो मेरे बलिदान से ही सही, लेकिन अयोध्या में राममंदिर का निर्माण होना चाहिए. उन सबों का संकल्प पूरा हुआ और आज अयोध्या में राममंदिर आपके सामने विराजमान हैं.’
#WATCH | Ayodhya: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “…The work of the grand construction of Ram temple in Ayodhya has been completed. This is the double-engine government, we do whatever we say. There was no electricity before 2017 in Ayodhya. Those who had neglected Ram,… pic.twitter.com/ZXYQY6N7vB
— ANI (@ANI) October 30, 2024