दिवाली के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर बयानबाजी लगातार जारी है। कई लोग बैन का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं, कई लोग बैन के इस फैसले को त्योहार के खिलाफ बता रहे हैं। इन सब के बीच अब आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पटाखों पर बैन का समर्थन किया है। केजरीवाल ने कहा है कि लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए यह जरूरी है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पटाखों पर प्रतिबंध के सरकार के फैसले का कोई ‘हिंदू-मुस्लिम’ पहलू नहीं है। केजरीवाल ने कहा है कि दिवाली रोशनी का त्योहार है और इसे प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे फोड़ने के बजाय दीये और मोमबत्तियां जलाकर मनाया जाना चाहिए। मीडिया से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम दूसरों पर कोई एहसान कर रहे हैं। हम खुद पर एहसान कर रहे हैं क्योंकि आखिरकार हम और हमारे छोटे बच्चे पटाखे फोड़ने से होने वाले प्रदूषण के शिकार होंगे।