हरदोई डीएम एमपी सिंह का वीडियो हो रहा वायरल डीएम एमपी सिंह का धान काटते वीडियो हुआ वायरल डीएम एमपी सिंह को धान काटते देख किसान भी हैरान
हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में डीएम एमपी सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में डीएम हसिया से धान की फसल काटते नजर आ रहे हैं. दरअसल, डीएम किसान द्वारा लगाई गई फसलों की गुणवत्ता चेक करने निकले थे. इस दौरान उन्होंने खुद ही क्रॉप कटिंग शुरू कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद लोग जिलाधिकारी की तारीफ भी कर रहे हैं.
दरअसल, उत्पादन के आंकलन के लिए शासन की ओर से कराई जानी वाली क्राॅप कटिंग में डीएम एमपी सिंह ने भदैचा गांव में स्वयं फसल की कटिंग की. धान की बाली से चावल की गुणवत्ता को भी परखा. क्राॅप कटिंग की प्रक्रिया में सदर तहसील के भदैचा गांव में राजस्व टीम की ओर से कराई जा रही है. क्रॉप कटिंग के चयनित खेत में 10 मीटर के संबाहु त्रिभुज में फसल को चिह्नित कर कटाई की गई. जिलाधिकारी ने चिह्नित स्थान पर स्वयं भी अपने हाथों से कुछ धान की कटाई की.
किसान मुलायम व बटाईदार हरिश्चंद्र और अन्य श्रमिकों व किसानों से भी उन्होंने बातचीत की. इस दौरान जिलाधिकारी ने धान की खेती के संबंध में किसानों के अनुभव को जाना. चिह्नित क्षेत्र की कटाई के बाद 70 क्विंटल प्रति हेक्टेयर धान की उपज का आंकलन किया. इस दौरान सदर तहसीलदार सचिंद्र शुक्ला, अपर सांख्यिकी अधिकारी अभय वर्मा सहित राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौजूद रहे.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 06:45 IST