सोनभद्र: दिवाली के मौके पर प्रदेश में बिजली कटौती का अंधेरा नहीं छाएगा. उत्तर प्रदेश के वन बाहुल्य जिले सोनभद्र, जो बिजली उत्पादन में देशभर में सबसे आगे है. शहर ने इस बार दिवाली पर कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति की विशेष तैयारी कर ली है. तापमान में गिरावट के कारण फिलहाल बिजली की मांग घटकर 22,000 मेगावाट तक आ गई है, जबकि महीने की शुरुआत में यह 25,034 मेगावाट पर थी. पिक आवर में अधिकतम मांग 22,699 मेगावाट तक देखी गई है.
रिहंद जलाशय और उत्पादन इकाइयों की स्थिति
अच्छी बारिश के चलते रिहंद जलाशय का जलस्तर 866.5 फीट तक पहुंच चुका है, जिससे जलविद्युत इकाइयों से अधिकतम क्षमता पर बिजली उत्पादन किया जा रहा है. अनपरा तापीय परियोजना की 500 मेगावाट की एक इकाई और ओबरा तापीय परियोजना की दो इकाइयों से 400 मेगावाट का उत्पादन अस्थायी रूप से बंद है. प्रबंधन का कहना है कि ये इकाइयाँ जल्द ही चालू हो जाएंगी.
कोयले का पर्याप्त भंडारण
बिजली उत्पादन के लिए अनपरा तापीय परियोजना के पास 2,61,000 टन कोयला और ओबरा तापीय परियोजना के पास 1,85,000 टन कोयले का भंडारण उपलब्ध है. यह भंडारण इस दिवाली पर निरंतर बिजली आपूर्ति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
उत्पादन की स्थिति और आपूर्ति तैयारियां
अनपरा तापीय परियोजना: 1,832 मेगावाट
ओबरा तापीय परियोजना: 843 मेगावाट
रिहंद जल विद्युत इकाइयाँ: 286 मेगावाट
ओबरा डैम जल विद्युत इकाइयाँ: 86 मेगावाट
इस तरह, ऊर्जा राजधानी सोनभद्र से आने वाली बिजली यूपी के कई बड़े शहरों को दिवाली की रोशनी से भर देगी. सरकार के निर्देशानुसार दीपावली के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.
Tags: Electricity problem, Local18
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 15:31 IST