करहल सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनुजेश यादव का पलटवार अखिलेश के जीजा अनुजेश यादव ने शिवपाल को दिया ऑफर अनुजेश यादव ने इंटरव्यू में कहा चाचा शिवपाल बीजेपी में आ जाएं
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उसमें दिलचस्प लड़ाई मैनपुरी की करहल सीट पर हैं. समाजवादी पार्टी का गढ़ कही जाने वाली इस सीट पर बीजेपी ने अनुजेश यादव को प्रत्याशी बनाया है जो कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के फूफा लगते हैं. मुलायम सिंह यादव परिवार के दामाद को बीजेपी ने उतारकर मुकाबला रोमांचक बना दिया है. जिसके बाद शिवपाल यादव की तरफ से अनुजेश यादव को ऑफर दिया गया है कि पर्चा वापस लेकर रिश्ता बचा लें. हालांकि, अनुजेश यादव ने भी पलटवार किया है.
न्यूज़18 से खास बातचीत में अनुजेश यादव ने कहा कि करहल सीट पर परिवार की लड़ाई नहीं है, बल्कि बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच की लड़ाई है. चाचा शिवपाल यादव के ऑफर पर अनुजेश यादव ने कहा कि पहले वे अपने गिरेबान में झांके. पहले अपने मतलब के लिए पार्टी तोड़ी और नई पार्टी बनाई. फिर बेटे को बदायूं से टिकट मिल गया और बेटा सांसद बन गया तो चाचा-भतीजे फिर एक हो गए. अनुजेश यादव ने कहा कि मैं चाचा को ऑफर देता हूं कि बीजेपी में शामिल हो जाएं. बीजेपी राष्ट्रीय पार्टी है. चाचा ने बयान दिया तो मुझे बोलना पड़ रहा है. मैं कभी पर्चा वापस नहीं लूंगा. बीजेपी के साथ मरते दम तक रहूंगा.
परिवार को छोड़कर किसी यादव का भविष्य नहीं
सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर अनुजेश यादव ने कहा कि जिस परिवार ने अपनी ही बेटी पर आरोप लगाया वहां कैसे रह सकते हैं. बस इतनी सी लड़ाई है. समाजवादी पार्टी में एक परिवार को छोड़कर किसी यादव का भविष्य नहीं है. सिर्फ एक ही परिवार के यादवों का नंबर लगेगा, किसी और का नहीं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पांच यादवों को टिकट मिला और सभी परिवार के सदस्य थे. क्या कोई और यादव नहीं है पार्टी में. सपा में मुझे भविष्य नहीं दिखता, इसलिए बीजेपी ज्वाइन की.
फूफा रिश्ते में बड़ा होता है तो वही जीतेगा
करहल सीट पर अपनी जीत को लेकर पूछे गए सवाल पर अनुजेश यादव ने कहा कि उनका मुकाबला किसी से नहीं है. फूफा का रिश्ता बड़ा होता है, इसलिए जीत भी फूफा की होगी। उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला तेज प्रताप से नहीं है. उनका परिवार 1952 से राजनीति में है. वे खुद यहां वक्त गुजारा है. उन्हें समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है. उन्हें करहल की जनता पर पूरा भरोसा है कि जीत उनकी ही होगी.
मेरे से साथ योगी जी और पूरा संगठन
तेज प्रताप के लिए अखिलेश यादव, डिंपल यादव और शिवपाल यादव के प्रचार करने पर अनुजेश यादव ने कहा कि उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी का पूरा संगठन खड़ा है. हम मजबूती से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. यादव परिवार कोई भी आरोप लगाए, मेरी जीत तय है. जब चाचा ने पार्टी छोड़ी थी तब किसी ने आरोप नहीं लगाया.
Tags: Akhilesh yadav, Assembly by election, Samajwadi party, Shivpal Yadav
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 14:32 IST