Water Diyas For Diwali 2024: दिवाली से पहले पूरे भारत के बाजार सज गए हैं. तरह-तरह के दीपक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. इसी कड़ी में इस बार एक अनोखा दीया आकर्षण का बड़ा केंद्र बन गया है. इस अद्भुत दीए पर जिसकी नजर पड़ रही है वह आश्चर्यचकित हो जा रहा है. इस दीपक के लिए न आपको तेल की जरूरत है और न ही माचिस की.
पानी से जलने वाला दीपक
इस आधुनिक युग में एक ऐसा भी दीपक बालिया जैसे छोटे शहर में आ गया है. इसमें पानी डालते ही जल उठता है. यह इलेक्ट्रॉनिक दीया आकर्षण का केंद्र बना है. दुकानदार पंचानंद प्रजापति बताते हैं कि उनके यहां मिट्टी के बर्तन का कारोबार पूर्वजों से होता आ रहा है. उनकी दुकान बलिया शहर के टाउन हाल के ठीक बगल में लगता है.
कितनी है कीमत?
उन्होंने कहा कि यह जिले में पहली बार आया है इसलिए बहुत कम लोग जान रहे हैं. लेकिन जो ग्राहक इसे देख रहा है, वह पहली बार विश्वास नहीं कर पाता. दो-तीन बार खुद पानी डाल दीपक जलाकर देखते हैं, तो विश्वास कर पाते हैं. एक दीए की कीमत ₹30 है और जो ज्यादा ले रहे हैं उसे ₹25 के हिसाब से दिया जा रहा है. इसमें पानी डालते ही करंट फ्लो होता है और दीपक जल उठता है. यह पूरी तरह से सुरक्षित है.
आश्चर्यचकित ग्राहकों ने क्या कहा?
ग्राहक सुप्रिया सोनी और सिंगर म्यूजिक डायरेक्टर शेखर शर्मा ने कहा कि वो दीपक खरीदने बाजार में आए थे कि अचानक इस पर नजर पड़ गई. लोगों का कहना है कि यह पानी से जलने वाला दीया इस बार सभी के डेकोरेशन में चार चांद लगाएगा. इससे न बच्चे जलेंगे, न ही आग लगेगी. सुरक्षित यह दीया इस बार के दीपावली के लिए बेहद शानदार और खास होगा.
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 11:26 IST