गाजियाबाद: उत्तर में होने वाले उपचुनाव में युवाओं की राय जानने पर यह स्पष्ट हुआ कि वे सिर्फ वोट देने ही नहीं बल्कि सही मुद्दों पर चर्चा के लिए भी तैयार हैं. इन चुनावों में युवाओं की प्राथमिकता शिक्षा, रोजगार, और स्वास्थ्य सेवाओं पर केंद्रित है. गाजियाबाद के कई युवा उच्च शिक्षा के लिए बेहतर संसाधनों की कमी का अनुभव कर रहे हैं. उनकी मांग है कि क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले सरकारी कॉलेज और तकनीकी संस्थान खोले जाएं ताकि शिक्षा के लिए बड़े शहरों का रुख न करना पड़े. छात्रों का कहना है, “हमें यहां भी उतने ही अच्छे संसाधन चाहिए, जितने दिल्ली या अन्य बड़े शहरों में हैं.”
रोजगार: स्थानीय स्तर पर नौकरियों का अभाव
युवाओं का मानना है कि बेरोजगारी इस चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है. वे चाहते हैं कि स्थानीय स्तर पर उद्योगों का विकास हो ताकि नौकरियों के लिए उन्हें दूर नहीं जाना पड़े. युवा वोटर राहुल कहते हैं, “गाजियाबाद में उद्योग स्थापित हों और यहां के युवाओं को रोजगार मिले, जिससे परिवार और क्षेत्र का विकास भी हो.”
स्वास्थ्य सेवाएं: सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं
गाजियाबाद के युवा स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति से असंतुष्ट हैं. उनका कहना है कि अस्पतालों में आधुनिक उपकरण और प्रशिक्षित स्टाफ की कमी है जिससे मामूली बीमारियों के लिए भी उन्हें बाहर जाना पड़ता है. एक युवा सुमन कहती हैं, “सरकार को हमारी स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करना चाहिए ताकि हर कोई सस्ती और अच्छी चिकित्सा पा सके.”
महंगाई और इंफ्रास्ट्रक्चर भी हैं महत्वपूर्ण मुद्दे
युवा मतदाताओं ने महंगाई पर भी चर्चा की और कहा कि बढ़ते दामों के कारण आम जिंदगी में समस्याएं बढ़ रही हैं. इसके साथ ही ट्रैफिक और सड़कों की स्थिति पर भी नाराजगी जाहिर की. वे चाहते हैं कि गाजियाबाद में ट्रैफिक को नियंत्रित करने के साथ-साथ सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों का निर्माण किया जाए.
युवाओं की आवाज: ‘हमारे मुद्दे सुने जाएं’
गाजियाबाद के युवा स्पष्ट रूप से चाहते हैं कि उनके मुद्दों को गंभीरता से लिया जाए और विकास की गति को तेज किया जाए. इस चुनाव में वे अपने वोट का इस्तेमाल उन उम्मीदवारों के समर्थन में करना चाहते हैं जो उनकी समस्याओं का हल निकालने का भरोसा देते हैं. गाजियाबाद के एक युवा ने जोश से कहा “हम वोट देंगे, लेकिन इस बार हम विकास और सुधार की उम्मीद के साथ वोट करेंगे.”
Tags: Assembly by election, By election, Ghaziabad News, Ghaziabad News Today, Local18, Up news live today, Up news today hindi, UP news updates
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 22:50 IST