प्रयागराज. फूलपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ जाति सूचक शब्दों के प्रयोग पर पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के गंगानगर जोन के सराय इनायत थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह एफआईआर बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार गौतम की ओर से दर्ज कराई गई है. सपा प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी ने एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि आजाद समाज पार्टी का प्रत्याशी यहां सिर्फ चमार और पासी जाति के वोटरों के दम पर चुनाव लड़ना चाहता है. बहुजन समाज पार्टी भी इस वर्ग का वोट पाना चाहती है.
बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार गौतम ने बीएनएस की धारा 174 और एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है. हालांकि सपा प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी ने बाद में अपने इस पर अपनी सफाई पेश की थी और उन्होंने एक दूसरे इंटरव्यू में माफी भी मांगी थी. उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा कि वह लंबे अरसे तक बहुजन समाज पार्टी में थे और उसी के संदर्भ में उन्होंने यह बातें कही थी. उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. फिर भी अगर उनकी बात से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह सार्वजनिक तौर पर माफी मांग रहे हैं. उनका यह बयान पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कौन हैं मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी, बसपा छोड़कर सपा में हुए शामिल
गौरतलब है कि मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी तीन बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने 2002 और 2007 में बसपा के टिकट पर सोरांव विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. जबकि 2012 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2017 में प्रतापपुर विधानसभा सीट से एक बार फिर बसपा के विधायक निर्वाचित हुए थे. मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी 2022 विधानसभा चुनाव के पहले बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. 2022 में समाजवादी पार्टी ने फूलपुर सीट से मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन उन्हें लगभग ढाई हजार वोटो की अंतर से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब बदले हालातों में सपा प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी उपचुनाव में अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
Tags: Allahabad election, Allahabad news, Assembly by election, BSP, BSP UP, By election, Prayagraj, Prayagraj Court, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj Police, Samajwadi party, UP Election
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 20:10 IST