रामपुर: धनतेरस का पावन पर्व आते ही रामपुर का सर्राफा बाजार लोगों की भीड़ से भर गया है. इस खास दिन को धन और समृद्धि का प्रतीक मानते हुए लोग सोने और चांदी के सिक्कों और मूर्तियों की खरीदारी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस बार बाजार में देवी-देवताओं की आकृतियों वाले खास सिक्के और खूबसूरत डिजाइन के प्योर सिल्वर बर्तन सेट जैसे थाली, गिलास, कटोरी, और चम्मच भी उपलब्ध हैं, जो लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं.
सिक्कों की कीमत 1,100 रुपये से शुरू होकर भगवान की चांदी की मूर्तियों की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये तक जा रही है. रॉयल ज्वेलर्स के मालिक यश ने बताया, “इस बार ग्राहक विशेष रूप से चांदी के सिक्के और गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं. यह केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं है बल्कि सुख-समृद्धि का प्रतीक भी है.”
बेहतरीन निवेश का अवसर
बाजार की चहल-पहल से व्यापारी भी उत्साहित हैं. यश का कहना है, “इस साल की धनतेरस खरीदारी न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि इसे एक बेहतरीन निवेश का अवसर भी माना जा रहा है.” व्यापारी वर्ग के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि धनतेरस पर होने वाली खरीदारी से उनकी सालाना बिक्री में काफी वृद्धि होती है.
रामपुर का सर्राफा बाजार इस धनतेरस पर खुशियों का एक नया अध्याय लिखने को तैयार है, जहां ग्राहकों और व्यापारियों दोनों का जोश देखते ही बनता है.
Tags: Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 16:58 IST