अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: अयोध्या में दिवाली के साथ काशी में देव दीवाली का महाउत्सव की तैयारियां जोरों पर है. इस बार काशी में भी इस उत्सव को और भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा. घाटों पर 21 लाख से ज्यादा दीप सजेंगे. वहीं काशी विश्वनाथ धाम में भी इस उत्सव को बेहद ही खास तरीके से मनाया जाएगा. इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है. इस बार काशी विश्वनाथ धाम में देव दिवाली पर 25 हजार दीप जलेंगे. इस दीपोत्सव के जरिए आप अपने पितरों के लिए भी दीपदान कर सकतें हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर के एसडीएम शम्भू कुमार ने बताया कि ऐसी धार्मिक मान्यता है कि देव दिवाली के दिन काशी में गंगा तट पर सभी देवी देवता दीपदान करने आते हैं. यही वजह है कि इस दिन देशभर से श्रद्धालु यहां आते हैं और गंगा तट पर दीपदान करते हैं, लेकिन जो श्रद्धालु इस दिन यहां नहीं आ पाते वो काशी विश्वनाथ धाम में अपने पितरों के लिए दीपदान कर सकते हैं.
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
इसके लिए मंदिर के ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. 11 सौ से लेकर 11 हजार रुपये में तक का शुल्क दीपों की संख्या के हिसाब से तय किया गया है.ऑनलाइन माध्यम के साथ मंदिर काउंटर से भी इसकी बुकिंग हो सकेगी. जो लोग इस उत्सव में शामिल होना चाहें, वो फिजिकल तौर पर और जो न आ पायें उनके नाम से मंदिर के पुजारी यहां संकल्प कर दीपदान करेंगे. इसके बाद डाक के जरिए उन्हें प्रसाद भिजवाया जाएगा.
बताते चलें कि 15 नवंबर को देव दिवाली पर काशी के गंगा के दोनों तट पर इस बार 21 लाख से ज्यादा दीप जलेंगे. 12 लाख दीपों की व्यवस्था योगी सरकार ने किया है और अन्य दीप स्थानीय समितियों द्वारा जलाए जाएंगे. इसके अलावा ड्रोन शो, लेजर शो और फायर क्रैकर शो का भी आयोजन होगा, जो इस उत्सव में चार चांद लगाएंगे. इन सब के अलावा अलग अलग घाटों पर अलग अलग आयोजन भी होंगे.
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 13:56 IST