आगरा: यूपी के आगरा में सोमवाप को गुलाबी धूप के साथ मौसम की शुरुआत हुई. तापमान में ठंडक का एहसास हो रहा है. हल्की-हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं .तापमान में भी गिरावट आई है, लेकिन दोपहर होते-होते धूप भी परेशान सकती है.आगरा शहर के मौसम का मिजाज दिन में कुछ और और रात में कुछ और है. यहां दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, तो रात का तापमान 20 डिग्री तक पहुंच कर ठंड का एहसास करा रहा है.
दिवाली से पहले होगी ठंड की दस्तक
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिवाली के त्योहार से पहले मौसम करवट बदल सकता है. अगर पहाड़ी इलाकों में ठंडक बढ़ती है, तो मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम में बदलाव आएगा. ऐसे में माना जा सकता है कि अगर ऐसा होता है, तो दिवाली से पहले ही ठंड का एहसास लोगों को होने लगेगा.
दिन में छाए रहेंगे बादल
आगरा शहर में रविवार शाम को बादल छाए रहे. पिछले कुछ दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, लेकिन अब अचानक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. वहीं, दिन का तापमान 30 तो रात का तापमान 20 डिग्री बना हुआ. ऐसे में छोटे बच्चों और बुजुर्गों को बदलते मौसम के प्रति सचेत रहने की सलाह दी गई है.
Tags: Agra news, Local18, UP Weather
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 07:41 IST