अतीश त्रिवेदी /लखीमपुर खीरी : यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा नेशनल पार्क होने के कारण लगातार तेंदुआ व बाघ दिखाई देते हैं. कार से जा रहे लोगों को शारदा नगर वन रेंज के सांडा फार्म के पास तेंदुआ दिखा. तेंदुआ देख कार सवार राहगीरों ने तेंदुए को कैमरे में कैद किया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. तेंदुए का वीडियो देख क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी. इससे पहले भी कई बार शारदा नगर वन रेंज में तेंदुआ देखा जा चुका है.
तेंदुआ देखें जाने के बाद अचानक कार सवारों ने कार को रोक दिया, जिसके बाद कुछ देर तक तेंदुआ सड़क किनारे बैठा रहा और अचानक उठकर सड़क पर चलने लगा. और उसके बाद झाड़ियों में चला गया. वीडियो वायरल होने के बाद जंगल के किनारे रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.
बरसात के मौसम में जंगलों में पानी भर जाने के कारण वन्य जीव रिहायशी इलाकों में पहुंच आए थे, परंतु अब बाघ व तेंदुए ने गन्ने के खेत में अपना ठिकाना बना लिया है. इसलिए वह जंगल वापस नहीं लौट रहे हैं. जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इससे पहले कई बार तेंदुआ कई लोगों पर हमला कर चुका है. तेंदुए के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं. वहीं कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी
है. दुधवा नेशनल पार्क में सैलानी देश-विदेश से दुधवा नेशनल पार्क पहुंचते हैं और जिप्सी पर सवार होकर बाघ व तेंदुआ का दीदार करने के लिए जंगल की ओर निकल जाते हैं. लगातार दुधवा नेशनल पार्क में तेंदुआ व बाघ की संख्या में इजाफा भी हो रहा है. कार सवारों ने तेंदुए की मौजूदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 12:27 IST