नोएडा: मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने हाल ही में नोएडा स्टेडियम में स्थित शीरोज हैंगआउट कैफे का दौरा किया. जहां उन्होंने एसिड अटैक जलने और विकृति से पीड़ित साहसी लोगों से मुलाकात की. यह कैफे इन पीड़ितों के लिए न केवल रोजगार का साधन है. बल्कि उनके मानसिक समर्थन और पुनर्वास का केंद्र भी है. रिया सिंघा का यह दौरा एसिड अटैक से बचे लोगों की चुनौतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और छांव फाउंडेशन के कार्यों को बढ़वा देना भी एक उद्देश्य था.
51 लड़कियों को हराकर जीता खिताब
बता दें कि रिया सिंघा गुजरात के अहमदाबाद की मूल निवासी हैं. रिया ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीता है. रिया ने 51 लड़कियों को हराकर यह खिताब जीता था. उन्हें मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 की विनर उर्वशी रौतेला ने ताज पहनाया था. रिया ने इस दौरान कहा कि मेरा सपना बचपन से ही मिस यूनिवर्स इंडिया बनने का था. स्कूल के दिनों से ही मैंने पेजेंट टीम में शामिल होकर तैयारी शुरू कर दी थी. कई लोगों ने कहा कि मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगी, लेकिन मैंने यह खिताब जीतकर दिखाया.
एसिड सर्वाइवर से की खास मुलाकात
एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मुलाकात के बाद रिया ने उनके संघर्षों को सुनकर कहा कि उन्हें अब यह समझ आया है कि असल सामाजिक कार्य यहीं से शुरू होता है. उन्होंने कहा कि जब मैं उनसे मिली नहीं थी, तब सोचती थी कि यह कैसे संभव होगा, लेकिन उनसे बात करने और उनकी कहानियों को जानने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपने सामाजिक कार्यों की शुरुआत यहीं से करनी चाहिए.
इंटरनेशनल स्टेज पर रखेंगी लोगों की आवाज
रिया सिंघा ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर्स की आवाज को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने का वायदा किया है. उन्होंने कहा कि मिस यूनिवर्स या मिस इंडिया जैसी शख्सियत जब कोई बात कहती है, तो उसका बड़ा प्रभाव पड़ता है. मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इन एसिड अटैक पीड़ितों की आवाज को मजबूती से उठाऊंगी. हमारी कोशिश यह होनी चाहिए कि दुनिया में ऐसी घटनाएं बिल्कुल खत्म हो जाएं.
रिया ने लड़कियों को दिया ये संदेश
इस मुलाकात के दौरान रिया ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हर किसी का कोई न कोई सपना होता है. आपको सबसे पहले उस सपने को पूरा करना चाहिए. जब तक आप अपने लक्ष्य को नहीं पाएंगे, तब तक जीवन अधूरा रहेगा. छांव फाउंडेशन जो शीरोज हैंगआउट कैफे का संचालन करता है, 2013 से एसिड अटैक पीड़ितों के पुनर्वास, स्वास्थ्य और कानूनी मदद के लिए काम कर रहा है. इस फाउंडेशन का उद्देश्य इन पीड़ितों को आत्मनिर्भर बनाना और समाज में उनका सम्मानजनक स्थान सुनिश्चित करना है.
Tags: Acid attack, Local18, Miss Universe, Noida news
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 11:16 IST