मिर्जापुर: अगर आप भी दिव्यांग पेंशन के लाभार्थी हैं और अभी तक आपने केवाईसी और एनपीसीआई नहीं कराया है तो यह खबर आपके लिए है. केवाईसी और एनपीसीआई नहीं कराने पर दिव्यांगों के खाते में पेंशन की अगली क़िस्त नहीं जाएगी. वह इससे वंचित रह जाएंगे. प्रदेश की योगी सरकार पात्रों तक लाभ पहुंचाने के लिए ई-केवाईसी करा रही है. ई-केवाईसी के माध्यम से अपात्रों को सूची से हटाकर पात्रों को जोड़ा जा रहा है. लाभार्थियों का सत्यापन पूरा नहीं होने पर उनके खाते में पेंशन की अगली क़िस्त नहीं जाएगी. सत्यापन के लिए व्हाट्सऐप के जरिए डॉक्यूमेंट्स भेजने की सुविधा भी दी गई है. इससे दिव्यांग लोग घर बैठे व्हाट्सअप के जरिए भी डॉक्यूमेंट्स भेजकर ई-केवाईसी करा सकते हैं.
मिर्जापुर जिले के जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश कुमार ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि शासन के निर्देश पर दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों का ई-केवाईसी और एनपीसीआई कराया जा रहा है. मिर्जापुर जिले में अभी तक 2,526 दिव्यांगों ने ई-केवाईसी और 1,373 ने एनपीसीआई नहीं कराया है. केवाईसी और एनपीसीआई नहीं कराने पर लाभार्थियों के खाते में अगली क़िस्त नहीं जाएगी और योजना से वंचित हो जाएंगे. पेंशन का लाभ पाने के लिए जल्द से जल्द लाभार्थी अपना ई-केवाईसी करा लें. मियाद पूरी होने के बाद इस बार की क़िस्त खाते में नहीं भेजी जाएगा.
व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं डॉक्युमेंटस
अगर कोई दिव्यांग कार्यालय पर नहीं आ पा रहा है तो वह व्हाट्सअप पर सभी कागजात भेजकर ई-केवाईसी और एनपीसीआई करा सकता है. पात्र लाभार्थी अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक का फोटो कॉपी और मोबाइल नंबर के साथ 8299268311 पर भेज सकते हैं. ज्यादा समस्या होने पर जिला दिव्यांगजन कार्यालय पर आकर ई-केवाईसी करा सकते हैं. तय समय पर ई-केवाईसी नहीं कराने पर लाभार्थियों की क़िस्त को रोका जाएगा.
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 23:56 IST