नई दिल्ली. भारतीय पहलवानों ने अल्बानिया के तिराना में खेले जा रहे अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में धूम मचा दी है. महिला पहलवान अंजलि ने 59 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीता वहीं चिराग ने 55 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुंचकर देश के लिए एक और मेडल पक्का कर लिया है. चिराग भी अब यहां से कम से कम सिल्वर मेडल लेकर इंडिया लौटेंगे. रामचंद्र मोरे ने 55 किग्रा ग्रीको-रोमन में, और नेहा शर्मा (57 किग्रा), शिक्षा (65 किग्रा) और मोनिका (68 किग्रा) ने भी कांस्य पदक जीता जिससे भारत ने इस प्रतियोगिता में अपने पदकों की संख्या पांच कर ली.
सेमीफाइनल में इटली की ऑरोरा रूसो के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद अंजलि खिताबी मुकाबले में यूक्रेन की सोलोमिया विन्निक से अंक के आधार पर हार गईं. चिराग स्वर्ण पदक के मुकाबले में किर्गिस्तान के अब्दिमलिक कराचोव से भिड़ेंगे. 18 वर्षीय चिराग ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के ओजावा गाकुटो को (6-1) हराने के बाद क्वार्टर फाइनल में लुबस लावबातिरोव को और अंतिम चार में कजाकिस्तान के एलन ओरलबेक को पराजित किया.
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 23:45 IST