Union Bank Vacancy 2024: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने 1500 लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप बैंक में नौकरी का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर 2024 है। आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाना होगा।
1500 पदों में से 613 पद जनरल कैटेगरी, 404 पद ओबीसी कैटेगरी, 224 पद एससी कैटेगरी, 109 पद एसटी कैटेगरी, 150 पद EWS कैटेगरी और 60 पद PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए हैं।
आपको बता दें कि वैकेंसी की संख्या अस्थाई है और बैंक की आवश्यकता के अनुसार वैकेंसी की संख्या में बदलाव हो सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए विभिन्न राज्यों में भर्ती की जाएगी। इसलिए एक कैंडिडेट केवल राज्य के लिए आवेदन कर सकता है, दो राज्यों की रिक्तियों के लिए आवेदन नहीं किए जा सकते हैं। राज्यों के अनुसार, मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। कैंडिडेट जिस राज्य की रिक्तियों के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें वहां की स्थानीय भाषा पढ़नी, लिखनी और बोलनी आनी चाहिए।
योग्यता-
1. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
2. आरक्षित कैटेगरी के स्टूडेंट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
3. कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूशन से रेगुलर/फुलटाइम किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
4. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर चेक करें।
सिलेक्शन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन पांच चरणों में होगा-
1. ऑनलाइन परीक्षा
2. भाषा प्रवीणता टेस्ट (LPT)
3. पर्सनल इंटरव्यू
4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
5. मेडिकल एग्जामिनेशन
एप्लीकेशन फीस-
1. जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 850 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी।
2. एससी,एसटी और PwBD कैटेगरी के कैंडिडेट को 175 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।