Jhansi Viral News: झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक व्यक्ति के हाथ-पैर बांधकर उसका सिर मुंडवाया जा रहा है और आसपास लोग खड़े हैं. बताया जा रहा है कि पीड़ित शख्स ने जब भैंस का गोबर उठाने की मजदूरी करने से मना किया, तो गुस्सा आए दबंग उसे उठा ले गए. उसे गांव के पेड़ पर लटकाया गया और जबरन पानी पिलाया गया. इसके बाद भी जब वह काम करने के लिए तैयार नहीं हुआ, तो उसका सिर मुंडवाया गया और गांव में जुलूस निकाला गया. यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गोबर उठाने से किया था मना
पीड़ित व्यक्ति झांसी के पाडरी गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि उसका नाम बाबा है और वह मजदूरी के तौर पर एक किसान के खेत में मूंगफली उखाड़ रहा था. उसी समय गांव के विजय और नकुल अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और उसे जबरन उठाकर गाड़ी में डालकर अपने घर ले गए.
वहां पहुंचकर दबंगों ने उसे भैंसों का चारा बनाने और गोबर उठाने का काम करने को कहा. बाबा ने इस काम को करने से मना कर दिया. इसके बाद दबंगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे पेड़ से उल्टा लटकाया. जब इससे भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उन्होंने उसके हाथ-पैर बांधकर उसके सिर के बाल मुंडवा दिया.
इसे भी पढ़ें – Bahraich Violence: बेटी जिंदा जल रही थी! मजबूर पिता रोते रहे..झरोखे से झांकते रहे, बहराइच हिंसा की दर्दनाक कहानी
पुलिस ने शुरू की जांच
सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जो सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक के बाल काटे जा रहे हैं और उसके हाथ रस्सी से बंधे हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Jhansi news, Local18, UP news, Viral video
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 15:49 IST