मुरादाबाद. यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है. मतदान की तारीख 13 नवंबर तय की गई है. चुनाव की तारीख आने के बाद सियासी गलियारों में चुनावी चर्चाएं तेज हो गई. इसी क्रम में कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक हाजी रिजवान ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया है. वायरल वीडियो में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों पर गम्भीर आरोप लगाए गए हैं.
वायरल वीडियो में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी बहन भाइयों, ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों राशन डीलरों सभी को मेरा दिल की गहराइयों से धन्यवाद. मेरे संज्ञान में आया है कि कुछ सरकारी अधिकारी और कर्मचारी एक भृम पैदा कर रहे हैं कि हम आपका आवास बनबाएंगे. इसलिए आपसे अपील है कि आप अपने सरकारी पेपर जैसे- आधार कार्ड, पहचान पत्र या और कोई कागज आप न दें. क्योंकि आचार संहिता लगी हुई है इसलिए कोई भी सरकारी योजना का लाभ आपको नहीं मिल सकता. इनकी प्लानिंग सीधी-साधी भोली-भाली जनता को भृमित करके, आवासों का लोभ लालच देकर कागज हड़पना चाहती है, ताकि 13 तारीख को मतदान न हो पाए.
दौड़े-दौड़े SPA पहुंचे अधिकारी…, 11 लड़कियां- 8 लड़कों को देख छूटे पसीने, फिर हाथ लगी ये चीज
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने कुंदरकी सीट पर हाजी मोहम्मद रिजवान पर एक बार फिर भरोसा जताया है. इससे पहले रिजवान साल 2002, 2012, और 2017 में इस सीट पर सपा को भारी मतों से जीत दिला चुके हैं. मगर, साल 2022 में वह सपा से नाराज हो गए थे और उन्होंने बसपा को ज्वॉइन कर लिया था. वहीं मार्च में उन्होंने दोबारा सपा में वापसी की. वहीं इस बार के उपचुनाव में मो. रिजवान भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह और बसपा प्रत्याशी रफतउल्ला खां को टक्कर देने चुनावी मैदान में उतरे हैं.
Tags: Moradabad News, UP news
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 15:07 IST