SSC CPO 2024 final answer key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीपीओ परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर की और पेपर 1 के मार्क्स को भी जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट ने दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स परीक्षा 2024 (पेपर- 1) परीक्षा दी है वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर फाइनल आंसर की को चेक कर सकते हैं।
आयोग ने फाइनल आंसर की के साथ, दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पेपर I और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2024 के प्रश्न पत्र भी जारी किए गए हैं। उम्मीदवार 23 अक्टूबर से 7 नवंबर, 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे चेक कर सकते हैं।
SSC CPO फाइनल आंसर की 2024 को कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए पीडीएफ फाइल लिंक “ पेपर-1 के लिए SSC CPO फाइनल आंसर की 2024” पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
4. अब आपको पीडीएफ फाइल के नीचे वाले पेज पर एक लॉगिन लिंक पर क्लिक करना होगा।
5. इसके बाद आपको अपनी लॉगिन डिटेल्स डालकर लॉगिन करना होगा।
6. अब आपकी स्क्रीन पर फाइनल आंसर की ओपन हो जाएगी।
7. अब आप इसे डाउनलोड कर लीजिए।
आयोग ने पेपर 1 रिजल्ट को 2 सितंबर को जारी किया था। पेपर 1 परीक्षा का आयोजन 27 जून से 29 जून 2024 तक कराया गया था। इस वर्ष आयोग भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 4187 पदों पर दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।