कानपुर: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभाओं में उपचुनाव होना है, जिसमें कानपुर महानगर की सीसामऊ विधानसभा भी शामिल है. आज नामांकन का आखिरी दिन था जिसमें सारे प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं. आपको बता दें नामांकन खत्म होने के बाद कुल प्रत्याशियों की संख्या 11 है. इनमें से अभी कुछ प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से प्रत्याशी मैदान में हैं और कौन कितनी मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रहा है.
सपा से दो प्रत्याशी मैदान में
इस चुनाव में सबसे रोचक यह है कि समाजवादी पार्टी की ओर से दो प्रत्याशी मैदान में हैं. दो नामांकन सपा की ओर से किए गए हैं. इसमें पहला नामांकन नसीम सोलंकी ने किया है जो की यहां से अभी तक विधायक रहे इरफान सोलंकी की पत्नी हैं. वहीं दूसरा नामांकन समाजवादी पार्टी से ही खुर्शीदा सोलंकी ने किया है जो यहां से विधायक रहे इरफान सोलंकी की मां हैं. इसके पीछे का कारण यह है कि यदि किसी कारणवश पत्नी का नामांकन रद्द हो जाता है, तो मां उम्मीदवार बनी रह सकेंगी. वरना, बाद में मां खुर्शीदा अपना नामांकन वापस ले लेंगी.
कुल 11 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
नामांकन में कुल 11 प्रत्याशी अभी मैदान में हैं, जिनमें समाजवादी पार्टी की ओर से नसीम सोलंकी और खुर्शीदा सोलंकी शामिल हैं. वहीं आजाद समाज पार्टी की ओर से चांद बाबू , बहुजन समाज पार्टी से वीरेंद्र कुमार, भारतीय जनता पार्टी से सुरेश अवस्थी, राष्ट्रवादी जनतांत्रिक पार्टी से आफताब शरीफ, सभी जन पार्टी से अशोक पासवान अपना दल कमेरा वादी से गौरव बाजपेई ने नामांकन कराया है. वहीं सतनाम सिंह निर्दलीय प्रत्याशी, महेश चंद्र शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी, कृष्ण कुमार यादव निर्दलीय प्रत्याशी हैं.
सपा और भाजपा की है सीधी टक्कर
सीसामऊ सीट पर मजबूती और दमदारी की बात की जाए तो समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी बराबर के मुकाबले पर है. जहां एक और समाजवादी पार्टी के साथ सिंपैथी फैक्टर जुड़ा हुआ है तो वही उपचुनाव को भुनाने का मौका भारतीय जनता पार्टी नहीं छोड़ना चाहती है. 28 साल से कब्जे वाली समाजवादी पार्टी की सीट को वह जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
Tags: Kanpur latest news, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 10:47 IST