सोनभद्र/रंगेश सिंह. यूपी के सोनभद्र में मंदिर के पास कॉस्मेटिक की दुकान थी. अक्सर इस दुकान में सौंदर्य का सामान लेने के लिए लड़कियों का आना-जाना लगा रहता था. मगर एक दिन पुलिस ने इस दुकान में छापेमारी की तो उसके होश उड़ गए. दरअसल, पुलिस मुखबिर की सूचना पर जब छापेमारी करने पहुंची, तो दुकान के अंदर से भारी मात्रा में अवैध पटाके मिले. इन पटाकों की कीमत बाजार में लगभग पांच लाख रुपए बताई जा रही है. आइए जानते हैं क्या है आखिर पूरा मामला.
दरअसल, जिले के अनपरा थाना क्षेत्र में स्थित एक मकान से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखें बरामद किए. छापेमारी के दौरान दस बोरी और सात पेटी में भरे पटाखे बरामद किए गए हैं. पुलिस पटाखे जब्त कर छानबीन में जुट गई है. इससे पहले रॉबर्ट्सगंज कस्बे में भी आबादी के बीच रखे सात लाख के पटाखे पकड़े गए थे. इन पटाखों की कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है.
मामले में सीओ पिपरी अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक मकान में भारी मात्रा में अवैध पटाखें रखे गए हैं. सूचना के आधार पर पूर्व परासी के राधाकृष्ण मंदिर के समीप एक मकान में दबिश दी गई. टीम ने मकान के अंदर से पटाखे की खेप बरामद की. रेणुसागर चौकी क्षेत्र के त्रिलोक चंद्र सिंगला के कॉस्मेटिक के गोदाम से दस बोरी और सात बड़ी पेटी में पटाखे का अवैध भंडारण पकड़ा गया है.
इन पटाखों की कुल कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है. इसे दीपावली पर बिक्री के लिए रखा गया था. दुकानदार पटाखों से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका. रखे पटाखे जब्त कर लिए गए है. थाने लाकर छानबीन शुरू कर दी गई है. मामले में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का महौल है.
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 09:57 IST