Kannauj: कन्नौज के पुलिस लाइन परिसर में 31 अक्टूबर को स्मृति दिवस पर बच्चों व छात्रों के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में बच्चों और यहां की जनता के लिए शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन पुलिस लाइन परिसर में किया गया. यहां पर पुलिस किन-किन मौके पर कौन-कौन से शस्त्रों का प्रयोग कैसे करती है, इसके बारे में बच्चों और यहां पर आने वाले लोगों को जानकारी दी जा रही है. इसका उद्देश्य लोगों को कन्नौज पुलिस के द्वारा किए जा रहे हैं, कार्यों की अच्छे से जानकारी देना और पुलिस व जनता में समन्वय की स्थिति और मजबूत हो, ये कोशिश करना है.
कहां पर लगी प्रदर्शनी
कन्नौज के पुलिस लाइन परिसर में यह प्रदर्शनी लगी है जो आगामी 31 अक्टूबर तक रहेगी. इसमें करीब 12 ऐसे शस्त्र रखे गए हैं जिनको पुलिस द्वारा अलग अलग समय पर प्रयोग किया जाता है. इसमें पिस्तौल, स्टेटगन, एके 47, सहित कुल 12 शस्त्र हैं. यहां पर बच्चों और एनसीसी के छात्रों को इन शास्त्रों को कैसे प्रयोग करना है, इनका क्या काम होता है, किस-किस समय पर इन शास्त्रों का प्रयोग किया जाता है, इसके बारे में एक्सपर्ट के द्वारा जानकारी दी जा रही है. इससे बच्चों का ज्ञानवर्धन हो रहा है साथ ही पुलिस अपना काम किस तरह से करती है इसके बारे में भी जानता अच्छे से जान रही है.
क्या बोले एसपी
लोकल 18 से बात करते हुए कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि इस कार्यक्रम में 31 अक्टूबर तक कई तरह की प्रदर्शनी और अन्य खेलों सहित कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शस्त्र प्रदर्शनी, बच्चों का निबंध लेखन, बैडमिंटन सहित तमाम तरीके के कार्यक्रम होंगे. यहां पर बच्चों को सिखाया और समझाया जाएगा कि कैसे पुलिस समय के अनुसार अपने शस्त्रों का प्रयोग करती है, साथ हीi कौन सा शस्त्र कैसे चलाती है. इसकी भी जानकारी दी जा रही है.
बच्चों में दिख रही रुचि
बच्चों का भी रुख भी काफी बढ़िया है. वे शस्त्रों की जानकारी लेने में काफी इंट्रेस्ट ले रहे हैं. वहीं अन्य प्रतियोगिताओं में भी छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है. इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य यह है कि जनता और पुलिस के बीच कैसे संबंध स्थापित हो और जनता का भरोसा पुलिस पर बरकरार रहे. किसी भी स्थिति में पुलिस हर पल जनता के साथ खड़ी है, इस बात का भरोसा जनता को हो. उन्हें किसी भी तरह का भय का माहौल नहीं होना चाहिए.
Tags: Kannauj news, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 06:50 IST