हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में पाली के रामलीला चौराहे पर सास-बहू के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. सास-बहू के बीच का यह ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. सास-बहू के झगड़े को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर कर दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस सास और बहू को थाने ले गई. इस घटना को सामने देखने वालों में से कई लोगों ने कहा कि भगवान ऐसी बहू किसी को न दे. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.
पाली के रामलीला चौराहे पर शुक्रवार को दो महिलाएं आपस में लड़ती झगड़ती दिखाई दी. जब लोगों ने जानकारी की तो पता चला कि दोनों महिलाएं भगवन्तपुर की रहने वाली हैं. आपस में सास और बहू है. बहू का आरोप है कि उसकी सास ने उसे जमकर मारा-पीटा. वहीं सास का आरोप हैं कि उसकी बहू उसे लगातार गालीगलौज करती रहती है. बताते हैं कि घरेलू कलह और मारपीट से तंग आकर बहू घर से भाग निकली. सास ने पीछा करते हुए बहू को रामलीला चौराहे के पास पकड़ लिया.
सास अपनी बहू से घर चलने की गुहार लगाती रही. लेकिन बहू किसी भी कीमत पर सास की बात मानने को तैयार नहीं थी. सास-बहू के बीच काफी देर तक तू -तू, मैं-मैं होती रही. इस ड्रामा को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी बीच किसी ने फोन करके पाली थाने पर सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों में सास और बहू को थाने ले आए.
पत्नी के साथ मिलकर पति कमाता था लाखों, घर के अंदर करता था ऐसा काम, नजारा देख फटी पुलिस की आंखें
वहीं बहू का आरोप है कि शादी के बाद 3 महीने तक मेरे पास जेवर रहा, तब तक मेरे जेठ ने मुझे घर में नहीं घुसने दिया. मेरे मायके वालों ने मेरी शादी में ढाई लाख रुपए का खर्चा किया था उससे एक रुपए कम खर्च नहीं हुआ. इतना ही नहीं मेरे जेठ से लेकर सास मुझे मारती है और आज भी मुझे मारा. सास बहू की इस लड़ाई को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही थी और बहू अपनी सास से तेज-तेज चिल्लाते हुए कहती रही की रोड पर क्यों मेरी बेज्जती करा रहीं मेरी इज्जत है. वहीं सास लगातार अपनी बहू के पैर छूती रही और घर लौटने की रिक्वेस्ट करती रही.
Tags: Hardoi News, UP news
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 16:38 IST