पहले के समय में भीख मांगने को सबसे मज़बूरी भरा काम माना जाता था. जब इंसान के पास कमाई का कोई जरिया नहीं बचता था, तब वो भीख मांगने का काम करता था. लोग शर्म और मज़बूरी में ही भीख मांगते थे. इससे उनका पेट भरने का इंतजाम हो जाता था. लेकिन समय के साथ अब भीख मांगना बिजनेस का रुप ले चुका है. अब तो लोग प्रोफेशनल भिखारी बनकर महीने का लाखों कमा रहे हैं.
हाल ही में भारत में हुए कुछ सर्वे और भिखारियों की धरपकड़ अभियान में पूछताछ के बाद सामने आए आंकड़ों ने सभी को हैरान कर दिया. इसमें ऐसे कई फैक्ट्स सामने आए, जिसे जानने के बाद आपको अपनी जॉब छोड़ भीख मांगने का मन करेगा. पता चला कि भारत में सबसे अमीर भिखारी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहते हैं. यहां के भिखारियों की मंथली कमाई जान आपको अपनी जॉब से नफरत हो जाएगी.
इतनी करते हैं कमाई
लखनऊ में डूडा, नगर निगम और समाज कल्याण विभाग ने सर्वे करवाया था. इसमें शहर के पांच हजार से अधिक भिखारियों की जांच की गई. सर्वे इन भिखारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए करवाया गया था. लेकिन इसमें कई ऐसे फैक्ट्स सामने आए कि अधिकारी भी चौंक गए. कई भिखारियों के पास से पैन कार्ड और स्मार्टफोन भी बरामद किये गए. पता चला कि शहर के कई भिखारी महीने में नब्बे हजार से अधिक की कमाई कर रहे हैं. उसमें भी ये वीकेंड्स पर भीख नहीं मांगते.
इन्हें मिलती है बंपर भीख
सर्वे में पता चला कि महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले ज्यादा भीख मिलती है. खासकर अगर वो प्रेग्नेंट हो या उसके गोद में बच्चा हो. उनकी कमाई दिन के तीन से पांच हजार तक होती है. इसके अलावा कई लोग मुफ्त खाना और कपड़ा भी दे जाते हैं. सबसे अधिक भीख चारबाग में मिलती है. यहां एक भिखारी ने अपने अकाउंट में तरह लाख जमा कर लिए हैं. उसने टीम को कहा कि उसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं चाहिए. उसे बस भीख मांगने की इजाजत मिल जाए.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Lucknow news, Shocking news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 13:38 IST