Barabanki: उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र काफी तेजी से विकास कर रहा है. इसी क्रम में बाराबंकी शहर के नजदीक पाठमऊ गांव के पास एक और औद्योगिक काॅरिडोर बनाया जाएगा. यह कॉरिडोर खासकर छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए तैयार कराया जाएगा. इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे इलाके के लोगों का रोजगार के लिए दूसरे शहरों में हो रहा पलायन भी थमेगा. जिस तरह से जिले में औद्योगिक कॉरिडोर विकसित किए जा रहे हैं उससे आने वाले दिनों में जिला उद्योगों का हब बनता दिखायी दे रहा है.
छोटे उद्योगों को दिया जाएगा बढ़ावा
बाराबंकी जिले के औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी में करीब 800 से ज्यादा उद्योग संचालित हो रहे हैं. इसके अलावा, सौमैया नगर में ब्रिटानिया, बैरागी बीयर और वेबको जैसे बड़े उद्योग भी संचालित हैं. साथ ही 155 से ज्यादा उद्योग विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए जाने के लिए पाइपलाइन में हैं. जल्द ही इस दिशा में काम आगे बढ़ेगा. शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित पाठमऊ में औद्योगिक कॉरिडोर के लिए 15 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है, जिसका उद्देश्य विशेष रूप से छोटे उद्योगों को बढ़ावा देना है. ताकि स्थानीय युवाओं और आसपास के लोगों को रोजगार के अवसर आसानी से मिल सकें.
एक और औद्योगिक कॉरिडोर होगा विकसित
जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि शहर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर पाठमऊ गांव के पास एक और औद्योगिक कॉरिडोर विकसित किया जाएगा. इसके लिए 15 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है और इसे औद्योगिक कॉरिडोर में विकसित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस कॉरिडोर के निर्माण से छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा और आसपास के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. जब यहीं रोजगार के अवसर मिलेंगे तो पलायन रुकेगा और काम की तलाश में लोगों को दूसरे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है.
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 09:34 IST