भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की कंपनी यंत्र इंडिया लिमिटेड ने ITI और नॉन ITI अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 4039 वैकेंसी हैं। ये भर्तियां देश भर में फैली इंडियन ओर्डिनेंस फैक्ट्ररी के लिए हो रही है। नॉन आईटीआई की 1463 और आईटीआई पास कैटेगरी की 2576 वैकेंसी हैं। इसका मकसद भारत सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम स्किल इंडिया को प्रमोट करना है। ट्रेड अप्रेंटिस की 58वीं बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 21 अक्टूबर 2024 से खुल चुका है। जो पहले apprenticeshipindia.gov.in पर आवेदन कर चुके हैं, उन्हें recruit-gov.com पर जाकर भी आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2024 है।
आयु सीमा – न्यूनतम आयु सीमा 14 साल है। खतरनाक उद्योगों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है। अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।
योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास। 10वीं में मैथ्स व साइंस में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
या आईटीआई पास। 10वीं व आईटीआई में एग्रीगेट 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
स्टाइपेंड
नॉन आईटीआई – 6000
आईटीआई पास – 7000
आवेदन फीस
सामान्य व ओबीसी – 200 रुपये
एससी, एसटी, महिला – 100 रुपये
चयन – परीक्षा नहीं होगी। नॉन आईटीआई कैटेगरी में चयन 10वीं के मार्क्स के आधार पर होगा। वहीं आईटीआई पास कैटेगरी में चयन 10वीं व आईटीआई के औसत मार्क्स से होगा।
ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें
– मूलभूत विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें
– मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें।
– ईमेल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करके अपनी ईमेल आईडी सत्यापित करें।
– आपको अपने ईमेल पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। अब आप सफलतापूर्वक पंजीकृत हो गए हैं।
पंजीकृत उम्मीदवार आवेदन करें
ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश
अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ साइन-इन करें।
आवेदन पत्र भरें और अपनी फोटो, हस्ताक्षर और संबंधित समर्थन दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करें।
अंतिम सबमिशन से पहले दर्ज किया गया डेटा सही होने की पुष्टि करें।
फीस भरें।
आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट करें