नई दिल्ली. भारत की पूर्व महिला पहलवान साक्षी मलिक और बबीता फोगाट में जुबानी जंग छिड़ गई है. कभी मैट पर कुश्ती का दांव पेंच लगाने वाली दोनों पहलवान अब जुबानी जंग में उतर आई हैं. बबीता फोगाट ने साक्षी मलिक को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि साक्षी ने अपनी किताब बेचने के लिए अपने ईमान को बेच दिया है. बबीता ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि साक्षी मलिक ने अपनी आत्मकथा विटनेस में दावा किया है कि बबीता ने भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए सभी पहलवानों को इसलिए एकत्रित किया था, ताकि वे अध्यक्ष पद पर कब्जा कर सकें. साक्षी के इस आरोप के बाद बबीता पूरी तरह से तिलमिला गई हैं और उन्होंने शायराना अंदाज में साक्षी का नाम लिए बिना हमला बोला है.
बबीता फोगाट (Babit Phogat) ने X पर लिखा, ‘ खुद के किरदार से जगमगाओं, उधार की रोशनी कब तक चलेगी. किसी को विधानसभा मिला किसी को मिला पद. दीदी तुमको कुछ न मिला हम समझ सकते है तुम्हारा दर्द. किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई.’ इससे पहले इससे पहले मंगलवार को जुलाना से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट ने भी साक्षी मलिक की उस टिप्पणी पर रिएक्ट किया है. जिसमें उन्होंने कहा था कि विनेश और बजरंग पूनिया कुछ खास लोगों के बहकावे में आ गए हैं. विनेश का कहना है कि उनका एकमात्र मकसद उन महिला पहलवानों को न्याय दिलाना था जिनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया था.
‘करीबी लोगों ने उनके दिमाग में लालच भरना शुरू कर दिया’
अपनी नई किताब ‘विटनेस’ में साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने कहा है कि पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के करीबी लोगों ने उनके दिमाग में लालच भरना शुरू कर दिया था. पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के साथ तीन मुख्य पहलवानों में से एक बजरंग पूनिया ने कहा कि यह साक्षी मलिक का निजी विचार है.
‘वह हमारी दोस्त थीं और आगे भी रहेंगी’
बजरंग ने साक्षी मलिक के बयान पर कहा, ‘ यह उनका निजी विचार है. वह हमारी दोस्त थीं और आगे भी रहेंगी. उन्होंने जो कहा है, उसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता.’ विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया दोनों ही हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे. फोगाट को जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने टिकट दिया. जबकि बजरंग को पार्टी की राष्ट्रीय किसान इकाई का अध्यक्ष बनाया गया.
Tags: Babita phogat, Sakshi Malik, Sports news
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 19:01 IST