Theft of gold rings: गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में एक नकाबपोश महिला ज्वेलरी की दुकान पर गहने देखते-देखते सोने की 15 अंगूठियों से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गई। अंगूठियों की कीमत का लगभग पांच लाख बताई जा रही है। सर्राफ को इसकी भनक लगती तब तक महिला आंखों के सामने से ओझल हो गई। घटना के समय पर ज्वेलरी शॉप पर कई अन्य ग्राहक भी मौजूद थे। सब गहने देखने में व्यस्त थे। उन्हें भी घटना के बारे में तब ही पता चला जब दुकानदार को परेशान हाल देखा। हालांकि यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची डॉयल 112 और गुलरिहा पुलिस सीसी फुटेज खंगालने में जुट गई, वहीं, तिराहे पर लगा त्रिनेत्र कैमरा करीब 10 दिनों से बंद मिला।
चिलुआताल क्षेत्र के नकहा नंबर एक निवासी रवि वर्मा गोरखपुर-महराजगंज फोरलेन स्थित भरत के मकान में रवि ज्वेलर्स नाम की दुकान चलाते हैं। मंगलवार की दोपहर दो बजे दुकान पर कुल नौ महिलाएं गहने देख रही थीं। इसी बीच एक नकाबपोश महिला दुकान में पहुंची और एक पॉलीथिन का बैग सामने रखकर गहने देखने लगी, जैसे ही दुकानदार महिलाओं को और गहने दिखाने के लिए लॉकर की तरफ बढ़ा, नकाबपोश महिला काउंटर में रखा सोने की 15 अंगूठियों से भरा डिब्बा नकाब में छिपाकर, दुकानदार के वापस आने से पहले ही फरार हो गई।
इस दौरान दुकान में मौजूद महिलाएं अपने गहने देखने में व्यस्त थीं। दुकानदार को अंगूठी चोरी की भनक लगने से पहले रोड पर निकली महिला आंख से ओझल हो गई। घटना के एक घंटा पहले ही गुलरिहा पुलिस ने त्योहार को देखते हुए क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायियों की थाने पर मीटिंग की थी।