बहराइच के महसी बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह के बहाने सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि बहराइच दंगे का तो इन्होंने ही कर खुलासा दिया है फिर भाजपाइयों के ख़िलाफ ही कार्रवाई होनी चाहिए।
सपा प्रमुख अखिलेश ने बहराइच हिंसा पर एक फिर हमला बोला। इस बार अखिलेश ने बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह के एफआईआर का हवाला देकर यूपी सरकार पर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि बहराइच दंगे का तो इन्होंने ही खुलासा कर दिया तो फिर भाजपाइयों के ख़िलाफ ही कार्रवाई होनी चाहिए।
अखिलेश यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्टकर कहा कि अब जब ये खुलासा हो गया है कि बहराइच में दंगे की साजिश किसने करवाई, भाजपा विधायक ने ही भाजपाइयों के ख़िलाफ एफ़आइआर लिखवाई, तो फिर भाजपाइयों के ख़िलाफ ही होनी चाहिए कार्रवाई। भाजपा सरकार में बुलडोज़र उस अहंकार का प्रतीक बन गया है, जो सर्वोच्च न्यायालय तक का मान-सम्मान नहीं करता। क़ानून की अवहेलना करने वाले सलाख़ों के पीछे होने चाहिए, पदासीन नहीं।
इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में पुलिस दबाव में काम कर रही है। भाजपा ने पुलिस पर हथकड़ी लगा दी है। इसलिए पहले मंगेश यादव को पुलिस ने मारा डाला और बराबर करने के लिए एक क्षत्रिय का एनकाउंटर कर दिया। बहराइच दंगे को भाजपा सरकार की साजिश बताते हुए कहा कि एक वीडियो से दंगे की सच्चाई सामने आ गई है। यूपी में भाजपा सरकार के कार्य के तरीके जर्मनी के तानाशाह हिटलर जैसे ही हैं। पुलिस हटा लो और दंगा होने दो।
महसी के भाजपा विधायक का अखिलेश पर हमला
मंगलवार को महसी के भाजपा विधायक ने हमला बोला। भारतीय युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज होने के मामले में मंगलवार को भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने सफाई दी। कहा कि उन्हें बाद में पता चला कि दर्ज मुकदमे में भाजयुमो के नगर अध्यक्ष भी शामिल हैं। जिला अस्पताल के सामने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन के दौरान उनके वाहन पर पत्थर फेंकने व फायर करने की तस्वीर वहां लगे सीसी कैमरे में कैद हुई। जिसके आधार पर विवेचक साक्ष्य जुटाएंगे। विपक्ष उपचुनाव जीतने के लिए मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है। वे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमलावर दिखे।