सोनभद्र, संवाददाता। मौसम परिवर्तन होने के साथ ही जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या
सोनभद्र, संवाददाता। मौसम परिवर्तन होने के साथ ही जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। आधी रात के बाद हल्का ठंड का असर होने के बाद लोग सर्दी, जुकाम, वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। इसके अलावा सांस के मरीज भी पहुंच रहे हैं। दवा से लेकर पर्ची काउंटर तक मरीजों की भीड़ देखी जा रही है।
जनपद में दशमी के बाद से बदलते मौसम के बीच गांवों में लगभग हर घर में कोई न कोई सर्दी, जुुकाम या वायरल बुखार से पीड़ित है। दिन में निकल रही तेज धूप से पड़ रही गर्मी व आधी रात के बाद हल्की ठंड लगने के चलते लोग बीमार हो रहे हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में करीब सात से आठ सौ मरीज पहुंचे थे। जिसमें से करीब दो सौ से अधिक मरीज वायरल बुखार, सर्दी-जुकाम से पीड़ित थे। इसके अलावा सांस फूलने के मरीज भी पहुंचे थे। वायरल बुखार होने के बाद भी मरीजों का तेजी से प्लेटलेट़्स कम हो रहा है। बुखार के चलते खून भी कम हो गया था। उनको दवा देकर चिकित्सकों की तरफ से आराम करने की सलाह दी गई। मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण पर्चा व दवा काउंटर पर घंटों लोगों को लाइन लगानी पड़ रही है। आलम यह था कि ओपीडी में बैठने वाले चिकित्सक भी मरीजों को देखने में परेशान दिखाई दे रहे थे। इतना ही नहीं निजी अस्पतालों व क्लीनिकों पर भी बड़ी संख्या में लोग इलाज करा रहे हैं। दिन में निकल रही तेज धूप व रात में मौसम ठंडा होने के चलते संतुलन बिगड़ गया है। ऐसे में बच्चों व बुजुर्गों की सेहत पर ज्यादा असर पड़ रहा है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों की मानें तो इस समय हर दिन वायरल फीवर व सर्दी-जुखाम के औसतन 20 मरीज पहुंच रहे हैं। अधिक संख्या में मरीजों के पहुंचने से चिकित्सकों को भी इलाज करने में परेशानी आ रही है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डा.एसएस पांडेय ने बताया कि मौसम परिवर्तन के चलते वायरल फीवर और सर्दी-जुखाम के मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिला अस्पताल में आने वाले करीब 20 प्रतिशत मरीज वायरल व सर्दी जुखाम से पीड़ित हैं। जिनका इलाज करके दवा दी जा रही है। ज्यादा गंभीर मरीजों को भर्ती करके उपचार किया जा रहा है।