PGCIL Vacancy 2024: पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) में ट्रेनी पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट powergrid.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 795 डिप्लोमा ट्रेनी, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी और असिस्टेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट आज 22 अक्टूबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 नवंबर 2024 है।
प्रमुख तारीखें-
आवेदन शुरू होने की तारीख- 22 अक्टूबर 2024
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 12 नवंबर 2024
लिखित परीक्षा तारीख- जनवरी/फरवरी सम्भावित
किन-किन जगहों पर कितने पदों पर भर्ती निकली है-
1. सीसीः 50 पद
4. ओडिशाः 32 पद
6. एनआर 1:84 पद
7. एनआर 2:72 पद
8. एनआर 3:77 पद
11. डब्ल्यूआर 1:75 पद
12. डब्ल्यूआर 2:113 पद
योग्यता-
1. सभी पदों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है, इसलिए आवेदन करने से पहले कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।
2. उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु गणना 12 नवंबर 2024 के आधर पर की जाएगी।
एप्लीकेशन फीस-
1. DTE/DTC/JOT (HR)/JOT (F&A) पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 300 रुपये फीस देनी होगी।
2. असिस्टेंट ट्रेनी (F&A) पदों के लिए कैंडिडेट को 200 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।
3. एससी,एसटी,PwBD और एक्स-सर्विसमैन कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस देनी होगी।