नई दिल्ली. बॉलीवुड ऐक्टर सलमान खान को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसे लेकर कई तरह के बयान भी सामने आ रहे हैं. इस बीच, सलमान खान ने हाल ही दो करोड़ की गाड़ी खरीदी है. बताया जा रहा है कि यह गाड़ी बुलेट प्रूफ है. यह गाड़ी हाल ही में सलमान खान ने अपने मित्र व राजनेता नवाब सिद्दीकी की हत्या के बाद खरीदी है. सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की ओर से कई दफा जान से मारने की धमकी भी दी जा चुकी है, जिसे देखते हुए बीते दिनों अभिनेता की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
इसी पर अब मुक्तिधाम पीठाधीश्वर मुकाम रामानंद जी महाराज का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, “अगर सलमान बिश्नोई से माफी मांग ले, तो लॉरेंस भी उसे यही सलाह देगा कि वह समाज के सामने अपनी गलती स्वीकार करें और माफी मांगें. बाबा सिद्दीकी से हमें मतलब नहीं है, डर तो सलमान को पहले भी था, आज भी है.”
उन्होंने कहा, “लॉरेंस का मानना है कि जब तक माफी नहीं मांगी जाती, तब तक किसी भी प्रकार का सुधार संभव नहीं है. वह समाज को यह बताना चाहता है कि आत्म-स्वीकृति और पश्चाताप महत्वपूर्ण है. यह एक नैतिक पहलू है, जिसमें व्यक्ति को अपनी गलतियों को समझ कर उन्हें सुधारने की कोशिश करनी चाहिए.”
उन्होंने कहा, “अगर सलमान समाज से माफी मांगता है, तो यह न केवल उसकी व्यक्तिगत गरिमा को बढ़ाएगा, बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक संदेश देगा. लॉरेंस की यह मांग भी इसी भावना से जुड़ी हुई है, जो यह दर्शाती है कि समाज के प्रति जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व का भाव होना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “इस तरह, समाज से माफी मांगने का विचार केवल व्यक्तिगत सुधार का नहीं, बल्कि सामाजिक साक्षात्कार का भी है. ऐसे मामलों में, माफी मांगना एक प्रकार की आत्म-स्वीकृति है, जो आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है.”
Tags: Lawrence Bishnoi, Salman khan
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 23:42 IST